पानीपत। ऑल इण्डिया लैय्या बिरादरी द्वारा आयोजित लैय्या बिरादरी का मिलन समारोह 5 मार्च को आईबी कॉलेज, पानीपत में पूरी भव्यता से मनाया जाएगा। यह जानकारी लैय्या बिरादरी के प्रधान गजेन्द्र सलूजा ने आईबी कालेज के कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता में दी। प्रधान गजेन्द्र सलूजा ने कहा कि समारोह में मुलतानी भाषा के भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चन्द्र शेखर शर्मा, सुभाष नारंग व राजू पाहवा होंगे। इस कार्यक्रम में बिरादरी के 75 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष व महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। श्री 108 कांन्ता देवी महाराज, परमाध्यक्ष श्री प्रेम मन्दिर पानीपत अपना पावन आशीर्वाद देंगी।
‘ठोकर’ व ‘श्राद्ध’ को बड़ी स्कीन पर दिखाया जाएगा
सलूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में लैय्या (पाकिस्तान) की एक डाक्यूमेंट्री भी बड़ी स्क्रीन पर दिखाई जाएगी तथा अब तक के बिरादरी द्वारा किए गए कार्यों को विस्तार से दिखाया जाएगा। जहां मुलतानी बोली में बनी वीडियो ‘ठोकर’ व ‘श्राद्ध’ को बड़ी स्कीन पर दिखाया जाएगा। वहीं मुलतानी फिल्मों के एक्टर कमल नयन वर्मा अपनी हास्य कविताओं से लोगों का मनोरंजन करेंगे। उन्होंने बताया कि भजन गायक प्रमोद चोपड़ा अपने मुलतानी भजनों द्वारा व होली के गीत गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर देंगे।
फूलों की होली और प्रीति भोज के साथ कार्यकम की समाप्ति होगी
अन्त में लैय्या बिरादरी के प्रधान गजेन्द्र सलूजा सभी अतिथियों का धन्यवाद करेंगे और फूलों की होली और प्रीति भोज के साथ कार्यकम की समाप्ति होगी। पाकिस्तान में स्थित लैय्या जिले में कमश राजनशाह, करोड़ लालीसन, लधाना, फतेहपुर, झरकल, जम्मनशाह, चन्द्रेण, कोट सुल्तान, चौबारा, पहाड़पुर, नवा कौट, घुट्टन, कलासरा, डबरी, नरकी, जैसल, अनारवाला, साहूवाला, नूरेवाल, कोटला हाजी शाह, शाहपुर, फग्गू, चौक आज़म आदि। बैठक में परमवीर ढींगड़ा, अनिल नन्दवानी, कमल नैन वर्मा, जगत राजपाल, एन.डी. चावला, जगदीश असीजा, दीपक सलूजा, नितिन नागपाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :देश का भविष्य राहुल गांधी के हाथों में सुरक्षित : सुरेश गुप्ता
यह भी पढ़ें : नशीले पदार्थो की तस्करी को रोकने के लिए मामले की तह तक जाना जरुरी: एसपी
यह भी पढ़ें :डीसी ने किया फसल गिरदावरी का निरीक्षण