Medical Officer Pawan Kumar : मेडिकल ऑफिसर पवन कुमार को हरियाणा मेडिकल काउंसिल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित

0
244
Panipat News-Medical Officer Pawan Kumar
Panipat News-Medical Officer Pawan Kumar
Aaj Samaj (आज समाज),Medical Officer Pawan Kumar, पानीपत:  खोतपुरा सीएचसी में तैनात मेडिकल ऑफिसर पवन कुमार को हरियाणा मेडिकल काउंसिल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है यह राज्य स्तरीय अवार्ड स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अंबाला में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें प्रदान किया। डॉ पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें यह राज्य स्तरीय अवार्ड ग्रामीण क्षेत्र में उत्कृष्ट चिकित्सा कार्य करने के लिए प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार प्राप्त होने पर उन्हें उपायुक्त डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया, सीएमओ डॉक्टर जयंत आहूजा व विभिन्न चिकित्सा मेडिकल एसोसिएशन ने उन्हें अपनी बधाइयां भी प्रेषित की है। डॉ पवन कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में काम करने के अनेक अवसर प्राप्त होते हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में ग्रामीण अंचल में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है और दूसरों को प्रेरणा भी मिलती है।