आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। आदर्श एक विश्वास सोसायटी द्वारा सुनील गुप्ता अस्पताल (बच्चों का अस्पताल) के सहयोग से शिव भक्त कावड़ियों के लिए 3 दिन के लिए मेडिकल शिविर का आयोजन सुनील गुप्ता अस्पताल के बाहर किया गया।
शिविर में कावड़ियों के स्वास्थ्य के लिए हर प्रकार की सुविधा दी गई है। शिविर में आदर्श एक विश्वास सोसायटी, मुंजाल ट्रेडर व डॉक्टर सुनील गुप्ता ने अपना पूरा सहयोग किया व कावड़ियों के लिए ताजे जूस की सुविधा व्यवस्था करवाई।
सोसायटी द्वारा ये 26वाँ शिविर
आइ सी फ़ार्मा ट्रेडर से कशिश डिंगरा ने दवाइयों व गर्म पट्टियों में पूरा सहयोग किया। सोसायटी के अध्यक्ष नवीन मुंजाल, महासचिव अशोक कालड़ा ने बताया कि आदर्श एक विश्वास सोसायटी के द्वारा ये 26वाँ शिविर है। सोसायटी अपनी पूरी सक्षमता के साथ मेडिकल कैम्प का आयोजन करती है। इस शिविर में सचिव गौरव तागरा, अंकित शर्मा, महेश शास्त्री, विनोद मुंजाल, सोमनाथ वर्मा ने पूरा सहयोग किया।