Meat Made By Killing A Cow’s Calf : पानीपत में गाय के बछड़े की हत्या कर बनाया मीट, आरोपी गिरफ्तार

0
289
Panipat News/Meat Made By Killing A Cow's Calf
Panipat News/Meat Made By Killing A Cow's Calf
Aaj Samaj (आज समाज),Meat Made By Killing A Cow’s Calf, पानीपत : गांव सनौली में एक घर में गाय के बछड़े की हत्या करने के बाद उसका मीट भी बनाने का मामला सामने आया है। सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में एएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव जलालपुर-2 में सरवर निवासी गढ़ी बेसक व शादीन निवासी जलालपुर-2 ने शादीन के घर में गाय का बछड़ा काट दिया है। बछड़े की खाल, खुर व सींग और पूंछ फेंक दी है। रसोई में प्लास्टिक की लाल बाल्टी में मीट रखा है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां पहुंचने पर पुलिस को मौके पर महबूब उर्फ पप्पू निवासी जलालपुर-2 मिला। पुलिस ने घर की रसोई चेक की तो वहां प्लास्टिक की बाल्टी में मीट रखा मिला। मौके पर शादीन की पत्नी बुबा भी थी। मीट का वजन 1 किलो 600 ग्राम पाया गया। जिसके बाद चेक करवाया तो वह गाय के बछड़े का ही मीट पाया गया। आरोपियों पर गौवंश हत्या की धारा 13 (1) के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।