शहर में विकास कार्यों को लेकर मेयर ने डीसी के साथ की बैठक

0
378
Panipat News/Mayor holds meeting with DC regarding development works in the city
Panipat News/Mayor holds meeting with DC regarding development works in the city

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत : शहर में विकास कार्यों एवं कुछ समस्याओं के निवारण के लिए मेयर अवनीत कौर ने सोमवार को जिला सचिवालय में डीसी विरेन्द्र दहिया से बैठक की। इस दौरान मेयर ने डीसी को सङको पर बेसहारा पशु, जीटी रोड स्थित फ्लाईओवर पर कट सहित विभिन्न समस्याओं के बारे में डीसी को अवगत करवाया। इस उपरांत डीसी ने मेयर को आश्वस्त किया कि जल्द ही संबंधित अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर सभी समस्याओं को दुरुस्त किया जायेगा। डीसी विरेन्द्र दहिया ने कहा कि फ्लाई ओवर पर सेक्टर 25 स्थित मलिक पेट्रोल पंप के पास और बरसत रोड के सामने कट खोलने बारे जल्द ही एनएचएआई के अधिकारियों से मीटिंग कर इस समस्या का समाधान किया जायेगा। इसी कड़ी में बेसहारा पशुओं के लिए जिले की गौशालाओ से सम्पर्क कर उनमें भेजा जायेगा। मेयर अवनीत कौर ने उपायुक्त को आश्वस्त किया कि सभी पार्षद एकजुटता के साथ जिला प्रशासन के साथ मिलकर विकास कार्यो को आगे बढ़ाएंगे और आमजन की समस्याओं को दूर करेंगे।

 

 

 

यह भी पढ़ें : नशा मुक्त आंदोलन समय की मांग है रेनू बाला गुप्ता

यह भी पढ़ें : ब्राह्मण समाज को अपनी शक्ति पहचानने की जरूरत: विनोद शर्मा

यह भी पढ़ें : मेयर शक्तिरानी शर्मा ने विज के साथ टी ग्रुप में ली चाय की चुस्की, जाना स्वास्थ्य का हाल

Connect With Us: Twitter Facebook