पद यात्रा में महिलाएं ज्यादा से ज्यादा भाग लें: सुनैना चौटाला

0
325
Panipat News/Maximum participation of women in Pad Yatra: Sunaina Chautala
Panipat News/Maximum participation of women in Pad Yatra: Sunaina Chautala
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। इनेलो नेता रवि चौटाला की पत्नी सुनैना चौटाला इनेलो व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रणबीर देशवाल की देशवाल बैडमिन्टन एकेडमी में दौरा कर इनेलो की आने वाली पद यात्रा के बारे में विचार विमर्श किया। सुनैना चौटाला ने कार्यकर्ताओं को कहा कि आने वाली पद यात्रा को सफल करना है। यात्रा में महिलाएं ज्यादा से ज्यादा भाग लें। वहीं सुनैना चौटाला ने कहा कि खेल मंत्री संदीप सिंह को यौन शोषण के मामले में जेल भेजा जाए।

सरकार को सरपचों की मांग को मान लेना चाहिए

उन्होंने सरपंचों की मांग को जायज बताते हुए कहा कि सरकार को सरपचों की मांग को मान लेना चाहिए, जिससे सरपंच अपने गांव का विकास कार्य करवा सकें। सुनैना चौटाला ने कहा कि बीपीएल, राशन कार्ड व पैशनों को काटना गलत है। इस अवसर पर रणबीर सिंह देशवाल, सत्यवान, जसवीर सिंह तोमर, वैभव देशवाल एडवोकेट, सतपाल सैनी, वीरसैन, राजकुमार, संदीप, कृष्ण, सुखदेव, राम सिंह, बलवान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।