Mathura Vrindavan Tour : मथुरा वृंदावन की यात्रा कर लौटा जत्था

0
254
Panipat News/Mathura Vrindavan Tour
Panipat News/Mathura Vrindavan Tour
Aaj Samaj (आज समाज),Mathura Vrindavan Tour,पानीपत : समाज सेवा संगठन अध्यक्ष प्रवीण ने बताया कि एक मई को समाज सेवा संगठन की ओर से विजयलक्ष्मी पालीवाल के सहयोग से बाल श्रमिक पुनर्वास केंद्र व वृद्धाश्रम वार्ड 11 से व पानीपत से जरूरतमंद यात्रियों का एक जत्था मथुरा वृंदावन की निशुल्क यात्रा के लिए गया था। जिसमें शनि मंदिर कोकिलावन, नंद गांव, आशिश्वर महादेव मंदिर, बरसाना में राधा रानी मंदिर के दर्शन किए व गोवर्धन गोवर्धन की 21 किलोमीटर की परिक्रमा की कृष्ण जन्म भूमि में जमुना में बोटिंग की। निधिवन, हनुमान मंदि,र राधा वल्लभ मंदिर, बांके बिहारी मंदिर, इस्कॉन टेंपल, प्रेम मंदिर सभी मंदिरों के सभी श्रद्धालुओं ने दर्शन किए और सभी ने पूरा सफर श्रद्धा भाव से भजन कीर्तन कर किया। इस यात्रा में बुजुर्गों के साथ बच्चे भी शामिल थे, ताकि बच्चों को भी धर्म और संस्कृति का ज्ञान हो, अच्छे संस्कार मिले। जैन ने बुजुर्गों का बच्चों का और विशेष तौर पर यात्रा के सहयोगी प्रसिद्ध समाजसेवी व उद्योगपति विजयलक्ष्मी पालीवाल का धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें : Coronavirus 4 May Update: कोविड-19 के 3,962 नए मामले, 22 मरीजों की मौत

यह भी पढ़ें : Manipur Violence: आदिवासी आंदोलन के बीच मणिपुर के कई जिलों में भड़की हिंसा, सेना तैनात

Connect With Us: Twitter Facebook