आईबी पीजी कॉलेज के गणित विभाग के मैथमेटिकल एसोसिएशन द्वारा “मैथलेटिक्स” का आयोजन

0
267
Panipat news/Mathletics organized by Mathematical Association of Mathematics Department of IB PG College
Panipat news/Mathletics organized by Mathematical Association of Mathematics Department of IB PG College
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज के गणित विभाग के मैथमेटिकल एसोसिएशन द्वारा “मैथलेटिक्स” का आयोजन किया गया। जिसमे महाविद्यालय के 85 विद्यार्थियों ने भाग लिया। फैस्ट में रंगोली प्रतियोगिता, कोलाज, पोस्टर और भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। सभी प्रतियोगिताएं गणित से संबंधित विषयों पर आधारित रही जैसे – गोल्डन रेश्यो, फिबोनैकी सीरीज, सिमेट्री, विभिन्न गणितज्ञ व उनके योगदान आदि। प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रधानाचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियो का सर्वांगीण विकास करने में सहायक है।

गतिविधियों से विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ता है

उन्होंने विद्यार्थियों को इन गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विभागाध्यक्षा डॉ अर्पणा गर्ग ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ता है और ज्ञान में वृद्धि होती है।
भाषण प्रतियोगिता में डॉ शशि प्रभा, डॉ पूनम मदान व प्रो. माधवी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। रंगोली, कोलाज व पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक प्रो रंजना शर्मा, डॉ पूनम मदान व प्रो. इरा गर्ग रहे।

ये रहे विजेता

भाषण प्रतियोगिता में सुनैना प्रथम, जीनू द्वितीय, अमन व अश्वनी तृतीय स्थान पर रहे। रंगोली प्रतियोगिता में राखी व दिव्या प्रथम, कोमल व काजल द्वितीय, आकांक्षा व प्रीति और इशिता व सिमरन तृतीय स्थान पर रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में रोहित जोशी ने प्रथम, मनीषा ने द्वितीय व माही ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त कोलाज में श्रुति व किरण प्रथम, कशिश व अलका द्वितीय, अनुज व अभिषेक और अर्पित व दानिश तृतीय स्थान पर रहे।

विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

विजयी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। फैस्ट में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता का संचालन गणित विभाग से प्रो मनीष व प्रो मानसी ने किया। भाषण प्रतियोगिता का संचालन प्रो कोमल, प्रो सुमित व प्रो शिवानी ने किया। पोस्टर प्रतियोगिता प्रो दीपाली व प्रो साक्षी तथा कोलाज प्रतियोगिता प्रो कीर्ति व प्रो भावना द्वारा संचालित की गई। फेस्ट के सफ़ल आयोजन में मैथमेटिकल एसोसिएशन के सदस्य विद्यार्थियों ने अहम योगदान दिया। एसोसिएशन के प्रधान अक्षय कुमार ने सभी का धन्यवाद किया।