Panipat news पाइट संस्कृति स्कूल हुडा में गणित प्रदर्शनी का आयोजन किया

0
154
Mathematics exhibition organized in Pait Sanskriti School HUDA

पानीपत। पाइट संस्कृति स्कूल हुडा में शनिवार को गणित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस मौके पर पहली से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने गणित के विभिन्न विषयों से जुड़े मॉडल तैयार किए। प्रदर्शनी का समय प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक का रहा। इस मौके पर स्कूल मैनेजमेंट के साथ-साथ अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया। प्रदर्शनी का शीर्षक *मैथेमैजिका* था। विद्यार्थियों ने इंटरेक्टिव गेम्स, किचन विद मैथ्स, मेजरमेंट,फ्रैक्शन एंड रूट, रामानुज मैजिक, पाईट बैंक, कंपाउंड इंटरेस्ट, स्क्वायर रूट, बेसिक ऑपरेशंस, अबेकस, स्पिन एंड व्हील, प्लेस वैल्यू, इंटिजर्स, एलसीएम, अलजेब्रिक आइडेंटिटीज,ए.आई. आदि से संबंधित मॉडल पेश किए। विद्यार्थियों ने नृत्य के माध्यम से ज्योमेट्री ऑन फ्लोर प्रस्तुत किया। स्कूल प्रबंधन व अभिभावकों ने विद्यार्थियों के प्रयासों की भरपूर सराहना की। सभी विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडलों को निहार रहे थे। विद्यार्थी भी बहुत उत्सुकता से अपने बनाए मॉडलों के विषय में सभी को बता रहे थे। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या वैशाली अरोड़ा ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि स्कूल समय-समय पर ऐसे आयोजन कराता रहेगा ताकि विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को सभी के सामने लाया जा सके। सदस्य सचिव श्री राकेश तायल ने कहा कि विद्यार्थी हमेशा कुछ नया करने की सोचें और इसी में अपनी ऊर्जा को लगाएं। सभी अध्यापकों के सहयोग से आयोजन पूर्ण रूप से सफल रहा।