संघर्ष करे बिना कोई भी समाज तरक्की नहीं कर सकता :  रोशनी भारती

0
201
Panipat News/Mata Sita Rani Seva Sanstha Panipat
Panipat News/Mata Sita Rani Seva Sanstha Panipat
आज समाज डिजिटल, पानीपत  :
पानीपत : माता सीता रानी सेवा संस्था द्वारा संचालित हाली अपना स्कूल में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती का आयोजन संस्था की कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा कांता राय एवं महासचिव पूजा सैनी की सभापतित्व में मनाया गया। इस अवसर पर अपने विचार प्रकट करते हुए अंबेडकर से दोस्ती मंच की संयोजिका तथा युवा नेत्री रोशनी भारती ने कहा कि बाबा साहब का पूरा जीवन दलित, पिछड़ों एवं महिलाओं को समर्पित था। वे एक ऐसा व्यक्तित्व थे जिन्होंने अभाव में जी कर अस्पृश्यता को सहन किया परंतु उनके हुनर ने उन्हें कभी पीछे नहीं रहने दिया। वे मानते थे कि शिक्षित बनो, संगठित हो और संघर्ष करे बिना कोई भी समाज तरक्की नहीं कर सकता।

बेशक नंगे पांव रहे, जूते नहीं पहने, परंतु अपने पास किताबें अवश्य होनी चाहिए

इसलिए ही उन्होंने विद्यार्थियों को आह्वान किया कि बेशक वे नंगे पांव रहे, जूते नहीं पहने परंतु अपने पास किताबें अवश्य होनी चाहिए। भारत एक रखना है तो गांधी, नेहरू और राजेंद्र प्रसाद जैसे महान व्यक्तित्व के साथ मिलकर ही काम किया जा सकता है। इस अवसर पर कुमारी सोनी ने कहा कि बाबा साहब एक ऐसे चमकते हुए सितारे थे, जिसके प्रकाश से समस्त भूमंडल आलोकित होता था। कार्यक्रम में कहकशा, न्यायिका और नितेश ने भी अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर हाली पानीपती ट्रस्ट के महासचिव राममोहन राय, माता सीता रानी सेवा संस्था की परामर्शदात्री रेहाना खान, रोज़ी चावला और सोनिया गुप्ता भी उपस्थित रहे। समारोह के पश्चात छात्रों को वैशाखी और अंबेडकर जन्मोत्सव की खुशी में लड्डू बांटे गए।