टैक्सी चालक मोहित सोनी का अपहरण कर गोली मारकर हत्या के मामले में मास्टरमाइंड गिरफ्तार

0
346
Panipat News/Mastermind Rakesh arrested for kidnapping and shooting taxi driver Mohit Soni
Panipat News/Mastermind Rakesh arrested for kidnapping and shooting taxi driver Mohit Soni
  • वारदात में प्रयोग किया मोबाइल फोन, चोरीशुदा सिम कार्ड व छीनी गई बरेजा कार बरामद
  • आरोपी की पहचान राकेश उर्फ रिंकू निवासी हाट जीन्द के रूप में हुई
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। तहसील कैंप थाना क्षेत्र के प्रीत विहार कॉलोनी निवासी टैक्सी चालक मोहित सोनी की बरेजा कार गत दिनों रसलापुर से झज्जर जाने के लिए किराए पर बुक कर अपहरण के बाद सोनीपत में मोहित की गोली मारकर हत्या के मामले में मास्टरमाइंड राकेश उर्फ रिंकू पुत्र नरेश निवासी हाट जीन्द को सीआईए टू पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपी राकेश ने वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा है। तीन दिन के पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से खुलासा हुआ कि उसका भाई थाना चांदनी बाग के दर्ज एक केस में जेल में बद है। केस में पैरवी के लिए उसे पैसों की जरूरत थी। उसने अक्तूबर माह के प्रथम सप्ताह में अपने साथी आरोपी सचिन निवासी विजय नगर रोहतक, अशोक निवासी लुहारी पानीपत व सोनू निवासी कैथल के साथ मिलकर कार लूट करने की योजना बनाई। आरोपियों ने कार लूटने के बाद लूट की अन्य वारदातों को अंजाम देने में कार का प्रयोग करना था।

पंकज ने सिमकार्ड एक मोबाइल फोन सहित साथी आरोपी राकेश को दे दिया

आरोपी राकेश ने कुटानी रोड पर जांगड़ा मार्केट में ओम कम्युनिकेशन के नाम से मोबाइल की दुकान चलाने वाले गांव कवि निवासी अपने दोस्त पकंज से मिलकर उसको गाड़ी लूट की वारदात में हिस्सा देने का प्रलोभन देकर अन्य युवक की आईडी का सिम कार्ड का प्रबंध करने के लिए कहा। पंकज ने दुकान पर आए एक ग्राहक के मोबाइल के कवर में डले अतिरिक्त सिम कार्ड को चतुराई से निकालकर छिपा लिया और पंकज ने उक्त सिमकार्ड एक मोबाइल फोन सहित साथी आरोपी राकेश को दे दिया।

कार लूटकर शव को सोनीपत के रोहट में सड़क किनारे फैक दिया

आरोपी राकेश ने साथी आरोपी सचिन अशोक व सोनू को असला खरीदने के लिए 20 हजार रुपए व उक्त सिम कार्ड मोबाइल फोन सहित दे दिया। तीनों आरोपियों ने मिलकर उक्त नंबर से 14 अक्तूबर को ऑनलाईन पानीपत प्रीत विहार कॉलोनी निवासी मोहित सोनी की बरेजा कार किराए पर रसलापुर से झज्जर जाने के लिए बुक की। रास्ते में सोनीपत क्षेत्र में पहुंचने पर मोहित की गोली मारकर हत्या कर पैसे व कार लूटकर शव को सोनीपत के रोहट में सड़क किनारे फैक दिया और लूटी गई कार व वारदात में प्रयोग किया चोरीशुदा सिम कार्ड आरोपी राकेश को दिया। आरोपी राकेश ने कार को गांव उझा में अपने किराए के मकान में छिपाकर खड़ी कर दी।

वारदात में संलिप्त फरार चल रहे अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया आरोपी राकेश के कब्जे से लूटी गई बरेजा कार, मोबाइल फोन व चोरीशुदा सिम कार्ड बरामद कर तीन दिन की रिमांड अवधी पूरी होने के पर आरोपी राकेश को गुरुवार न्यायालय में पेश किया जहा से आरोपी को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। आरोपियों को चोरीशुदा सिमकार्ड मोबाइल फोन सहित उपलब्ध करवाने वाले आरोपी पंकज को गत दिनों गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वारदात में संलिप्त फरार चल रहे अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम उनके संभावित ठीकानों पर दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

14 अक्टूबर को आरोपियों ने की थी बरेजा कार बुक

थाना तहसील कैंप में 15 अक्तूबर को राजेंद्र पुत्र दयाल चंद ने शिकायत देकर बताया था की वह प्रीत विहार कॉलोनी का रहने वाला है। उसने एक बरेजा कार ली हुई है। कार का उसका बेटा मोहित सोनी चलाता था। 14 अक्तूबर को मोहित बुकिंग के लिए फोन आने पर गांव रसलापुर के लिए गया था। साय करीब 7:30 बजे मोहित ने फोन कर बताया की रसलापुर में उसे सवारियां मिल गई है। मोहित ने बताया था सवारियों ने गाड़ी बुकिंग के लिए ऑनलाइन खाते में 290 रुपए डलवा दिए है।यहा से बुकिंग लेकर वह झज्जर के लिए जा रहा है। बहालगढ़ पहुंचने के बाद मोहित की कोई लोकेशन नही आई। यह मामला सवारियों के बैठने के बाद हुआ है। उसके लड़के मोहित को गाड़ी सहित गुम किया है। राजेंद्र की शिकायत पर थाना तहसील कैप में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपहरण की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

डॉक्टरों की बोर्ड टीम द्वारा किया गया था पोस्टमार्टम

मामला एसपी शशांक कुमार सावन के संज्ञान में आते ही उन्होंने पुलिस की पांच विशेष टीमें गठित कर टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। सभी टीमे तकनीकी आधार पर मिल रहे इनपुट से मोहित की विभिन्न स्थानों पर तलाश कर रही थी। इसी दौरान सोनीपत पुलिस को गांव रोहट के पास सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिला था। जो शव की पहचान मोहित के रूप में हुई थी। शव का सोनीपत सिविल अस्पताल में डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया जिसमें मोहित की गोली लगने से मौत की पुष्टि हुई थी।

ये भी पढ़ें :पर्दा प्रथा की बेड़ियां तोड़ हरियाणा की पहली महिला सरपंच बनी थीं धनपति

Connect With Us: Twitter Facebook