Mashal Yatra Taken Out in Support of Wrestler Women Players : पहलवान खिलाड़ियों के समर्थन में आई पानीपत की सामाजिक व्यापारिक संस्थाएं 

0
148
Panipat News/Mashal Yatra Taken Out in Support of Wrestler Women Players
Panipat News/Mashal Yatra Taken Out in Support of Wrestler Women Players
Aaj Samaj (आज समाज),Mashal Yatra Taken Out in Support of Wrestler Women Players,पानीपत : शुक्रवार को जिला पानीपत की कुछ सामाजिक एवं व्यापारिक संस्थाओं ने मिलकर दिल्ली में जंतर मंतर पर बैठी पहलवान महिला खिलाड़ियों के समर्थन में एक मशाल यात्रा निकाली। हम देश की महिलाओं के साथ हैं हम देश की खिलाड़ियों के साथ हैं लगे बैनर के साथ इन लोगों ने भीड़-भाड़ इलाके में गुजर कर सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की। मशाल यात्रा शिव चौक सनौली रोड पर समाप्त हुई।

व्यापारिक संस्थाओं ने इस मशाल यात्रा का समर्थन किया

रब रब दे बंदे मेरी बेटी मेरा अभिमान और बहुत सी व्यापारिक संस्थाओं ने इस मशाल यात्रा का समर्थन किया। इस मौके पर उग्रा खेड़ी के सुखबीर मलिक ने कहा पहलवानों का गलत तरीके से यूज यौन शोषण किया जा रहा है। जबकि यह समस्या 2017 से चलती आ रही है। 3 महीने पहले महिला खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया था,  जिसमें सरकार ने उचित कार्य कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था, परंतु आज 11 दिन हो गए जंतर मंतर पर फिर से धरना देते हुए खिलाड़ियों को। संस्थाओं ने मांग की कि सरकार बृजभूषण शरण सिंह को निष्कासित कर कर उस पर कार्रवाई करें और महिला खिलाड़ियों को उचित न्याय दिलवाए।

जल्द महिला खिलाड़ियों को उचित न्याय दिलवाया जाए

रब दे बंदे संस्था के राकेश चुग ने कहा लड़कियों का मान सम्मान किया जाना चाहिए, जिला पानीपत में बेटी पढ़ाओ बेटी पढ़ाओ शुरू किया गया था, परंतु आज की कि केंद्र सरकार बेटियों को न्याय ध्यान दिलवाने के लिए चुप्पी साधे बैठी है। हम मांग करते हैं जल्द से जल्द महिला खिलाड़ियों को उचित न्याय दिलवाया जाए। इस मौके पर मनमोहन सिंह, मुकेश, राकेश चुग, दीपक, सरदार सग्गू, जानी, नीलम प्रणामी, अनिता राज, शालू, व्यापारिक संगठन, सामाजिक संगठन के सदस्य शामिल हुए।