खरखौदा: निजामपुर माजरा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई, विवाहिता के पिता गांव मेलवान, जिला रोहतक के रहने वाले जगपाल ने फरमाणा चौकी पुलिस को शिकायत देते हुए ससुराल पक्ष दहेज को लेकर प्रातड़ित करते हुए जहर देकर हत्या किए जाने का मामला दर्ज करवाया है।

जगपाल का कहना है कि बेटी मनीषा की शादी वर्ष 2019 में निजामपुर माजरा के रहने वाले संदीप के साथ की थी। शादी के बाद से ही उसकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। बेटी के साथ मारपीट किए जाने पर उसने अपनी मां को यह सब बताया था। कुछ दिन बाद जब मनीषा को लड़का हुआ तो उन्हें लगा कि अब सब सामान्य हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जगपाल का कहना है कि 2 सितंबर को मनीषा और उसकी सास उनके पास आए थे। इस दौरान भी उसकी सास ने उन्हें भला-बुरा कहा था, जिसे बाद वह वापस चले गए। शाम को छह बजे उन्हें मनीषा की सास ने फोन कर बताया कि मनीषा ने जहर खा लिया है, सूचना मिलने पर वह निजामपुर माजरा पहुंचे, लेकिन तब तक मनीषा को अस्पताल ले गए थे, अस्पताल में पहुंचने पर उन्होंने देखा कि मनीषा के शरीर पर चोट के निशान हैं, अगले दिन मनीषा ने दम तोड़ दिया। जगपाल ने उसकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए जहर देकर मारने का आरोप लगया है। फरमाणा चौकी पुलिस ने शिकायात पर पति, सास व एक अन्य पर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।