Panipat News आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की मानसी ने ताइक्वांडो में जीता गोल्ड

0
220
Mansi of Arya Senior Secondary School won gold in Taekwondo

पानीपत। आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के समस्त स्टाफ और बच्चों ने नौवीं कक्षा की छात्र मानसी का विद्यालय में भव्य स्वागत किया। हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित खेलों में अंडर –14 ताइक्वांडो में मानसी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड जीत कर स्कूल का नाम रोशन किया। दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल पानीपत में आयोजित इस प्रतियोगिता में लगभग पानीपत जिले के सभी स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया । जिसमें मानसी ने अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन कर गोल्ड जीता। आपको बता दे, आर्य प्रतिनिधि सभा ,हरयाणा द्वारा संचालित आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बच्चों के खेलों के प्रति भावना को पूर्ण रूप से मजबूत करने का कार्य कर रहा है ,इसी वर्ष हुए खेलों में विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों ने कबड्डी ,क्रिकेट, शॉट पुट, वेटलिफ्टिंग आदि खेलों में अपना जलवा दिखाया। वैदिक संस्कारों के साथ-साथ खेलों के प्रति बच्चों को जागरूक करना आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का मुख्य उद्देश्य रहा है। विद्यालय की प्रबंधक समिति और प्राचार्य हमेशा ही बच्चों के अंदर छिपे योग्य लक्ष्य को प्रोत्साहन देने में लगे रहते हैं, यही कारण है कि विद्यालय लगभग सभी दिशाओं में उन्नति की ओर अग्रसर है।