गरीबी नहीं गरीबों को दूर कर रही मनोहर लाल सरकार : सुखवीर मलिक

0
262
Panipat News/Manohar Lal government is taking away the poor not poverty: Sukhvir Malik
Panipat News/Manohar Lal government is taking away the poor not poverty: Sukhvir Malik
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। प्रॉपर्टी आईडी के असीमित भ्रष्टाचार के बाद अब हरियाणा में फैमिली आईडी में त्रुटियों को लेकर हरियाणा के लोग परेशान हो रहे हैं, खासकर सालाना इनकम को लेकर लोग सीएससी सेंटर और अधिकारियों के यहां चक्कर लगा रहे है और इसके चलते एक रिपोर्ट के अनुसार लगभग 17556 बीपीएल कार्ड केवल पानीपत डिस्ट्रिक्ट में सरकार द्वारा तुरंत प्रभाव से काट दिए गए है।

रातों रात बीपीएल सूची वाले लोग अमीरों की श्रेणी में आ गए

उक्त विषय पर आम आदमी पार्टी पानीपत के जिलाध्यक्ष सुखबीर मलिक ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हरियाणा सरकार हरियाणा से गरीबी तो दूर नहीं कर पाई पर फैमिली आईडी के माध्यम से गरीबों को जरूर दूर कर दिया, सरकार ने एक झटके में फैमिली आईडी में गलत वेरिफाइड इनकम चढ़ा दी 7 हज़ार रुपए कमाने वाले की 7 लाख सालाना चढ़ा दी, जिसका परिणाम निकला कि रातों रात बीपीएल सूची वाले लोग अमीरों की श्रेणी में आ गए। मजे की बात तो यह है कि सरकार की त्रुटि से कार्ड काट तो तुरंत प्रभाव से दिए गए पर अब उन्हे दुबारा चालू करवाने के लिए आम जन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

अपने काम काज छोड़कर गरीब होने का भी प्रमाण देने लाइन में लगे है

मलिक ने आगे कहा कि सरकार की इस करगुजारी से लगभग 17556 लोगों को मिलने वाला सस्ते दामों पर अनाज बंद हो गया और अब वह अपना बीपीएल कार्ड दोबारा बनवाने के लिए धक्के खा रहे है। उन्होंने आगे कहा था कि देश ने जिस प्रकार सतयुग और कलयुग तो सुना था पर खट्टर साहब के राज में हरियाणा में आईडी युग चल रहा है और इस युग में भाजपा सरकार लोगो की गलत आईडी बनाकर उन्हें परेशान करने का काम कर रही है, अभी तक लोग अपनी ही प्रॉपर्टी को अपना साबित करने के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहे थे। अब फैमिली आईडी के कारण लोग अपने काम काज छोड़कर अपने गरीब होने का भी प्रमाण देने के लिए भी लाइन में लगे हुए है।

यही जनता इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी

बीते आठ साल में केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार ने लोगों को कभी आधार के लिए, कभी नोटबंदी के लिए, कभी प्रॉपर्टी आईडी और अब फैमिली आईडी में लाइन में लगवाने का काम किया, सुखबीर मलिक ने कहा आम आदमी पार्टी हरियाणा सरकार को चेताना चाहती है कि वह प्रदेश के लोगो को परेशान करना बंद कर दे और इन त्रुटियों को सेल्फ असेसमेंट पोर्टल बना कर ठीक करवाया जाए, सरकार और सरकार के नुमाइंदे नेता जनता को चोर और मूर्ख समझना बंद करे वरना 2024 में यही जनता इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी।