(Panipat News) पानीपत। दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की पानीपत शाखा द्वारा शगुन फॉर्म में इंस्टीट्यूट की उतरी क्षेत्रीय परिषद के सौजन्य से जीएसटी वार्षिक रिटर्न और कोड ऑफ एथिक्स विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उतरी क्षेत्रीय परिषद के चेयरमैन सीए अभिनव अग्रवाल ने शिरकत की। शाखा चेयरमैन सीए जगदीश धमीजा ने बताया कि समय समय पर इंस्टीट्यूट अपने सदस्यों के लिए विभिन्न एडवाइजरी जारी करता रहता है जिसका पालन हर मेंबर्स के द्वारा किया जाता है। इसलिए आज कोड ऑफ एथिक्स पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इसके अलावा 31 दिसंबर तक जीएसटी की वार्षिक रिटर्न भेजना अनिवार्य है, जिसके लिए आज उस विषय पर भी मेंबर्स को अपडेट किया गया।
सेमिनार में मुख्य वक्ता सीए सोनिया छाबड़ा और सीए सुकेश गुप्ता ने अपने विषय पर सभी उपस्थित मेंबर्स को विस्तार से बताया कि 2 करोड़ से ज्यादा की टर्नओवर होने पर हर जीएसटी रजिस्टर्ड व्यापारी को वार्षिक रिटर्न भरनी जरूरी होती है जिसके लिए फॉर्म 9 और 5 करोड़ से ज्यादा टर्नओवर होने पर फॉर्म 9 और 9 सी दोनों भरना अनिवार्य है जिसकी अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2024 है।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई। मंच का संचालन सीए भूपेंद्र दीक्षित ने किया। इस मौके पर सीए रविंद्र सिंह, सीए सोनू गोयल, सीए अंकुर बंसल, सीए मितेश मल्होत्रा, सीए हंसराज खुराना, सीए विमल गोयल, सीए अरुण मेहता, सीए मुकेश गर्ग, सीए कविता खुराना, सीए जीत रेवड़ी, सीए जतिंदर बंगा, सीए कंवरदीप सिंह आदि समेत करीबन 140 मेंबर्स मौजूद रहे। आए हुए मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
Panipat News : पासी समाज ने बड़ी धूमधाम से मनाई महाराज बिजली पासी की जयंती