नव वर्ष 2023 में सबको सुबह-सुबह श्री चाय मिलेगी 

0
242
Panipat News/Manav Seva Samiti Panipat
Panipat News/Manav Seva Samiti Panipat
  •  उद्घोषणा मानव सेवा समिति पानीपत ने की
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। समिति ने कहा कि वर्ष 2023 को श्री हीरानंद मक्कड़ के 25 पुण्य तिथि वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। श्री हीरानंद मक्कड़ गौशाला की ओर से फ्री चाय वे स्नैक्स की सेवा पानीपत वासियों के लिए शुरू की जा रही है। असंध रोड पुल के नीचे शिवपुरी द्वार के पास नए साल 1 जनवरी से यह सेवा सभी के लिए शुरू होगी। मानव सेवा समिति के अध्यक्ष वेद मक्कड़ ने कहा कि मानव सेवा समिति मानव समाज के कल्याण के लिए वर्षों वर्षों से प्रयासरत है।

राहगीर एवं जरूरतमंद लोग भी इस सेवा के लिए सादर आमंत्रित हैं

मानव सेवा समिति के उपप्रधान विकास गोयल ने कहा कि पानीपत के लिए आवश्यक था कि रोड पर यह सेवा शुरू हो, क्योंकि हजारों लोग सुबह यहां से ट्रेन पकड़ने जाते हैं। यहां से चाय पी कर व खाकर श्री हीरानंद मक्कड़ गौशाला की सेवा प्राप्त कर सकते हैं। पानीपत के सभी राहगीर एवं जरूरतमंद लोग भी इस सेवा के लिए सादर आमंत्रित हैं। नव वर्ष 2023 में सार्वजनिक रूप से अधिकाधिक सेवा प्रकल्प चले इस इसके लिए यह पुण्यतिथि वर्क चलाया जा रहा है। इस अवसर पर रमेश कुमार, मोनू शंकर वाले, वधवा साहब, जवाहर, आनंद, ढींगरा साहब, वर्मा जी, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : Corona Case Update: कोविड-19 के 243 नए मामले, एक मरीज की मौत

ये भी पढ़ें : PM Modi’s Mother Hiraben Dies: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का निधन

Connect With Us: Twitter Facebook