पानीपत। जिले में पंचायत चुनावी रंजिश के चलते गांव झांबा में हारने वाले पक्ष ने जीतने वाले पक्ष के परिवार के एक सदस्य की तेजधार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी। आरोपियों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब वह अपने खेत गया हुआ था। आरोपियों ने हत्या कर शव को खेत में बने कमरे में ही चारपाई के नीचे छिपा दिया। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब परिजन उसे तलाशते हुए खेत में पहुंचे। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर 4 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 452 व 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
दोपहर करीब 2 बजे खेत के बारे में बोलकर गए थे
जानकारी मुताबिक सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में श्याम ने बताया कि वह गांव झांबा का रहने वाला है। 12 दिसंबर की दोपहर करीब 2 बजे उसका बड़ा भाई सहीराम (54) अपने खेत में गया था। शाम 7 बजे श्याम अपनी ट्रांसपोर्ट से घर वापस आया। यहां आने के बाद उसने परिवार के सदस्यों व अपने बच्चों से पूछा कि तुम्हारे ताऊ ने खाना खा लिया। जिस पर पत्नी ने बताया कि वह दोपहर करीब 2 बजे खेत के बारे में बोलकर गए थे। इसके बाद श्याम ने अपना बेटा समर व भतीजा बब्बू को सहीराम को खेत में देखने के लिए भेजा।
आरोपियों ने चुनावी रंजिश रखते हुए उक्त वारदात को अंजाम दिया
जहां जाने के बाद समर ने अपनी मां को कॉल कर बताया ताऊ खेत के कमरे में खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलने के बाद पत्नी ने अपने पति श्याम को इस बारे में तत्काल बताया। सूचना मिलने के बाद श्याम अपने परिवार के साथ तुरंत खेत में पहुंचा। वहां जाने के बाद देखा कि कमरे के भीतर सही राम मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। उसके ऊपर एक चारपाई बिछी हुई थी। श्याम ने बताया कि उक्त वारदात सुभाष त्यागी, संदीप, सीटू, नफीस निवासी गांव झांबा ने की है। आरोपियों ने चुनावी रंजिश रखते हुए उक्त वारदात को अंजाम दिया है।