Man Dies After Being Hit By Train : ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

0
175
Panipat News/Man Dies After Being Hit By Train
Panipat News/Man Dies After Being Hit By Train

Aaj Samaj (आज समाज),Man Dies After Being Hit By Train,पानीपत : देर शाम को मनाना फाटक के नजदीक ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए समालखा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। इसकी सूचना जीआरपी को दी गई। वहीं देर शाम तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। मिली जानकारी के अनुसार जीआरपी इंचार्ज एवं सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह के मुताबिक शनिवार रात्रि करीब 9:30 बजे के आसपास स्टेशन मास्टर से सूचना मिली की मनाना फाटक के नजदीक ट्रेन की चपेट में आने से करीब 35 वर्षीय युवक रेलवे लाइन पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ है।

 

शव को शिनाख्त हेतु शव गृह में रखवा दिया

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए समालखा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि आसपास व अन्य जगहों पर मृतक की शिनाख्त के भरसक प्रयास किए गए, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। उन्होंने बताया कि शव का पानीपत सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के लिए शिनाख्त हेतु शव गृह में रखवा दिया।

 

 

 

यह भी पढ़ें : Arvind Kejriwal: विपक्ष साथ दे तो बीजेपी का 2024 में सफाया हो जाएगा

यह भी पढ़ें : G20 Summit: श्रीनगर में जी-20 सम्मेलन कल से, सम्मेलन स्थल पर जल, थल और नभ से नजर

Connect With Us: Twitter Facebook