माता-पिता के सपनों को साकार करें हर बच्चा : डॉ. कृष्ण कुमार

0
239
Panipat News/Make every child fulfill the dreams of parents: Dr. Krishna Kumar
Panipat News/Make every child fulfill the dreams of parents: Dr. Krishna Kumar
  • मेहनत करने वाला, अनुशासन में रहने वाला और समय की कद्र करने वाला हमेशा आगे बढ़ता है: चौo सुखबीर मलिक
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जिला उपायुक्त सुशील कुमार सारवान के कुशल दिशा निर्देशन में जिला नोडल अधिकारी राजकीय आईटीआई पानीपत डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि किसी भी संस्थान के छात्र उसका उज्जवल भविष्य होते हैं, इसलिए प्रत्येक बच्चे को मन लगाकर अनुशासन में रहते हुए अपने संस्थान का मान सम्मान बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक होनहार बच्चा अपने माता-पिता के सपनों को साकार करें, हर बच्चे में माता-पिता अपने अधूरे रह सपनों को पूर्ण होने की प्रतीक्षा मे रहते हैं। इस दौरान प्रधानाचार्य ने पूर्व के छात्र रहे चौधरी सुखबीर मलिक, महेंद्र सिंह, रामकुमार भट्टी आदि का सम्मान किया।

समय की कद्र करने वाला बच्चा हमेशा आगे बढ़ता है

पूर्व में छात्र रहे पानीपत शहर के उद्योगपति चौ. सुखबीर मलिक ने कहा कि मेहनत करने वाला, अनुशासन में रहने वाला और समय की कद्र करने वाला बच्चा हमेशा आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के बाद हर बच्चे को रोजगार दिलाना संस्था की प्राथमिकता रहती है। पेट खाना मांगता है जीवन की सच्चाई को जानना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि पलंबर की मार्केट में सबसे ज्यादा मांग है, 1 घंटे के वह 500 रुपए तक मेहनताना पा लेता है, समझिए पूरे महीने स्वरोजगार से कितने कमा लेता होगा। उन्होंने कहा कि आईटीआई की सब ट्रेड सर्वश्रेष्ठ है और सब का अपना अलग महत्व है।

हारे हुए राजा की सेना कभी मत बनो चाहे कितना भी नीचा देखना पड़े

पूर्व छात्र संदीप कुमार ने कहा कि एक हारे हुए राजा की सेना कभी मत बनो चाहे कितना भी नीचा देखना पड़े। सम्मान से जीवन जीना सीखे, और अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। वरिष्ठ अनुदेशक रमेश वर्मा ने कहा स्वरोजगार के मामले में अमेरिका ग्रेट ब्रिटेन के बाद भारत अग्रणीय कतार में है, आप सभी समय पर संस्थान में आकर देश के विकास में विकासात्मक परिचय देते हुए अग्रणीय हिस्सेदारी दर्ज करें। वक्ताओं ने अपने विचार सांझा करते हुए इंजीनियरिंग और नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड के बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें गरिमामई माहौल बनाया। उप प्रधानाचार्या रंजना शर्मा ने सभी आए हुए अतिथियों का  स्वागत करते हुए मंच का भी सफल संचालन किया।

पूर्व छात्रों को डायरी और पेन देकर सम्मानित किया

इस मौके पर जिले की आईटीआई के पूर्व छात्र  सुखबीर मलिक उद्योगपति पानीपत, महेंद्र सिंह धानिया पूर्व वर्ग अनुदेशक/ इंचार्ज राजकीय आईटीआई बापौली पानीपत, रामकुमार भट्टी, पूर्व अनुदेशक राजकीय आईटीआई पानीपत, रमेश वर्मा, सतबीर राठी, पूर्व छात्र डॉ. नरेंद्र कुमार, सहयोगी मनमोहन सिंह, सार्थक जय हिंद, अमरजीत व सुनील, ने भाग लिया। पूर्व छात्रों को प्रधानाचार्य -कम-नोडल अधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार ने डायरी और पेन देकर सम्मानित किया।

ये भी पढ़ें : कुलविंदर कौर तथा वीरेंद्र सिंह स्ट्रोमैन ओपन पावर लिफ्टिंग पंजाब घोषित

ये भी पढ़ें :चारो साहब जादो और माता गुजरी कौर का शहीदी दिवस 25 दिसंबर को

ये भी पढ़ें :सर्दी-जुकाम-बुखार में फायदेमंद है ये देसी काढ़ा

ये भी पढ़ें : जिले की सभी ग्राम पंचायतों में होगा ग्राम जल एवं सीवरेज समितियों का पुर्नगठन

Connect With Us: Twitter Facebook