आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज के वाणिज्य विभाग के बीकॉम द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए कक्षा में “मेक एंड एक्सप्रेस ब्रांड लोगो” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी पसंदीदा एक ब्रांड लोगों का मॉडल तैयार किया और उस ब्रांड लोगों का प्रस्तुतीकरण किया। प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय गर्ग ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है।

कॉर्पोरेट युग में विद्यार्थियों को विभिन्न जानकारी होना ज़रूरी

उन्होंने यह भी कहा कि आज के कॉर्पोरेट युग में विद्यार्थियों को विभिन्न जानकारी होना ज़रूरी है। वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. सुनित शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के सम्पूर्ण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ पाठ्यक्रम से जुड़ी अतिरिक्त गतिविधियों में भी हिस्सा लेना ज़रूरी है। इस प्रतियोगिता का संचालन बीकॉम द्वितीय वर्ष (सेक्शन-डी) की मेंटर प्रो. पूजा बत्रा द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी रूपाली व कुमारी ख़ुशी, द्वितीय स्थान कुमारी वीना व तृतीय स्थान कुमारी पारुल द्वारा ग्रहण किया गया। सांत्वना पुरस्कार सुमित कुमार को दिया गया। सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र से नवाज़ा गया।