• जरूरतमंदों के लिए दाल और चावल के एक किलो 500 ग्राम के 60 पैकेट बनाए गए
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी महाविद्यालय में संस्कारशाला क्लब रोड सेफ्टी क्लब, एनसीसी, एनएसएस इकाई के द्वारा शनिवार को स्टाफ मेंबर्स ने मकर सक्रांति के त्यौहार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संस्कारशाला क्लब, एनसीसी, एनएसएस और रोड सेफ्टी क्लब के स्टाफ के सदस्यों ने जरूरतमंदों के लिए दाल और चावल के एक किलो 500 ग्राम के 60 पैकेट बनाए गए। कॉलेज गवर्निंग बॉडी के महासचिव लक्ष्मी नारायण मिगलानी एवं प्राचार्य डॉ. अजय गर्ग के द्वारा  इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर डॉ गर्ग ने  कहा मकर संक्रांति के दिन सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है, सूर्य के एक राशि से दूसरी में प्रवेश करने को संक्रांति कहते हैं क्योंकि सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं, इसलिए इस समय को मकर संक्रांति कहा जाता है।

पैकेट असंध पुल के नीचे बैठे जरूरतमंदों को वितरित किए

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस दिन से सूर्य देव उत्तर दिशा की ओर बढ़ना शुरू कर देते हैं इसलिए कहीं कहीं जगह मकर संक्रांति को उत्तरायण भी कहते हैं। संस्कार शाला क्लब के संयोजक प्रो. अश्वनी गुप्ता ने बताया की दाल चावल के बनाए गए पैकेट असंध पुल के नीचे बैठे हुए जरूरतमंदों को वितरित किए गए और साथ ही साथ बस स्टैंड के पास बने हुए रोटी बैंक को भी दिए गए। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी डॉ. जोगेश, रोड सेफ्टी क्लब के संयोजक प्रो. पवन कुमार, डॉ निधान सिंह, डॉ. विक्रम कुमार, प्रो. इरा गर्ग, प्रो. विनय भारती, प्रो. अंजली गुप्ता, प्रो. निशा गुप्ता, प्रो. मानित कौर, प्रेम बजाज, राम मेहर शर्मा, ममता, दीपक, प्रिंस, बृज भूषण व ललित आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें :जन्मदिन मनाने जा रहे कुल्लू मनाली चार दोस्तों में से बर्थडे बॉय की ही हुई मौत

ये भी पढ़ें : शैलेन्द्र सिंह शैली को राष्ट्रीय स्तर पर कलमकार सम्मान से नवाजा

ये भी पढ़ें :शिक्षा के लिए विभिन्न जातियों के छात्रों को दिया जा रहा है प्रोत्साहन–आनलाइन आवेदन आमंत्रित:- उपायुक्त अनीश यादव

Connect With Us: Twitter Facebook