पानीपत। पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार अपराधों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए सोमवार सुबह 6 बजे से 5 बजे तक चलाए गए ऑपरेशन आक्रमण के तहत पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस की 26 टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर आपराधिक मामलों में संलिप्त 97 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की हैं।
आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की 26 टीमें गठित
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने “ऑपरेशन आक्रमण” के तहत जिला में आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की 26 टीमें गठित कर सभी को विशेष दिशा निर्देश दिए थे। सभी टीमें सोमवार सुबह 6 बजे से ही अपने-अपने क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ में सक्रिय हो गई थी, टीमों ने विभिन्न स्थानों पर दबिश देते हुए गैर कानूनी कार्यो व अपराधिक वारदातों में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया। टीमों का नेतृत्व कर रहे पुलिस अधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्र अधिकार में अपराध व अपराधियों जानकारी जुटाने के साथ ही आमजन को भी उनके आसपास होने वाल अपराधों की जानकारी शीघ्र अति शीघ्र पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया।
पुलिस टीमों ने 34 मुकद्दमें दर्ज किए
इस अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने 34 मुकद्दमें दर्ज किए, जिनमें अलग-अलग थाने में आबकारी अधिनियम के तहत 24 मामलें दर्ज कर 24 आरोपियों को गिरफ्तार कर कब्जे से 594 बोतल देशी शराब, 5 बोतल अंग्रेजी शराब व 90 बीयर की बोतल बरामद की गई। मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर 4 मुकदमें दर्ज कर इनके कब्जे से 9.927 किलो ग्राम गांजा पत्ती, 7 नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद किये गए। जुआ अधिनियम के तहत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर 4 मामलें दर्ज कर आरोपियों के कब्जे से दाव पर लगी 15730 रुपए की नगदी बरामद की गई।
ऑप्रेशन आक्रमण जैसे अभियान आगे भी इसी प्रकार जारी रहेंगे
आर्म्स एक्ट के तहत 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर दो मामले दर्ज कर दो अवेध देशी पिस्तौल बरामद किए। वहीं एक असला तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 4 वारदातों का खुलासा करते हुए कब्जे से चोरी की 4 बाइक बरामद की गई। चोरी के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन वारदातों का खुलासा कर इनके कब्जे से चोरीशुदा 9 मोबाइल फोन, एक जोड़ी पायल व 1 हजार रुपए बरामद किए गए। इसके साथ ही 4 पीओ व 3 बेल जंपर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं 37 पुराने अपराधिक मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाने व आरोपियों की धरपकड़ के लिए जिले में समय-समय पर ऑप्रेशन आक्रमण जैसे अभियान आगे भी इसी प्रकार जारी रहेंगे।
अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा
उन्होंने कहा अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए आम नागरिकों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह के अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में सूचना नजदीकी पुलिस थाना, अपराध शाखा, चौकी, पुलिस कंट्रोल रूम या डायल 112 नंबर पर दे। सूचना देने वाले की पहचा पूर्ण रूप से गुप्त रखी जाएगी, वहीं आरोपियों के खिलाफ त्वरित कानूनी कार्रवाही अमल में लाई जाएगी। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने एक बार फिर अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जिला पानीपत में अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है। अपराधी या तो जिला छोड़े या अपराध। अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।