• करवा चौथ पर पहनने के लिए बैंक लॉकर से निकलवाए थे गहने
  • नौकरानी ने अपनी दो बेटियों के साथ मिलकर 6 लाख के 14 तोले गहनों से किया हाथ साफ
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शहर की असंल सुशांत सिटी निवासी वार्ड 10 के पूर्व पार्षद अजीत सिंह सचदेवा के घर में चोरी हो गई है। नौकरानी और उसकी दो बेटियों ने अलमारी के लॉकर से सोने के गहने चुरा लिए। सूत्रों के मुताबिक करीब 6 लाख के करीब 14 तोले गहने चोरी हुए हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर नौकरानी और उसकी दोनों बेटियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 381 और 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है। जानकारी मुताबिक सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में असंल सुशांत सिटी निवासी अजीत सिंह सचदेवा ने बताया कि उसने अपने घर की अलमारी में सोने के आभूषण रखे थे, जिसमें 2 गले के सोने के हार, 3 अंगूठियां, 2 जोड़ी बालियां, 2 जोड़ी टॉपस आदि थे।

शिकायत में नौकरानी मां व बेटियों पर ही चोरी करने का शक

अजीत ने बताया कि सभी आभूषणों का वजन करीब 15 तोले था, जिनकी कीमत करीब 6 लाख रुपए है। 11 अक्टूबर को उसने अलमारी के लॉकर चैक किए तो देखा कि उसमें से आभूषण गायब थे। उसने घर की अन्य सभी जगहों पर आभूषण तलाशे, मगर कहीं नहीं मिले। अजीत के अनुसार, इसके बाद उसने घर में काम करने वाली नौकरानी कमलेश और उनकी दो बेटियों खुशबू और रोशनी से पूछताछ की। पूछताछ में उनकी बातों में काफी झोल नजर आया तो उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी। शिकायत में नौकरानी मां व बेटियों पर ही चोरी करने का शक जाहिर किया है।
अजीत ने बताया कि तीनों महिलाएं उसके घर में पिछले करीब 2 साल से काम कर रही थीं। एहतियात के तौर पर घर पर कभी कैश व आभूषण नहीं रखे थे। मगर, करवा चौथ के त्यौहार को देखते हुए बैंक के लॉकर से आभूषण निकलवा कर घर लाए थे, जिनका पता नौकरानियों को लगा और उन्होंने चुरा लिए।

 

ये भी पढ़ें:  युवक ने नाबालिग लड़की के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने का किया प्रयास

ये भी पढ़ें: भा.कृ.अनु.प.-गन्ना प्रजनन संस्थान क्षेत्रीय केन्द्र में 12 अक्तूबर को गन्ना विकास मेले का आयोजन