Panipat News/Maid and her two daughters stole gold ornaments from former councilor's house
करवा चौथ पर पहनने के लिए बैंक लॉकर से निकलवाए थे गहने
नौकरानी ने अपनी दो बेटियों के साथ मिलकर 6 लाख के 14 तोले गहनों से किया हाथ साफ
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शहर की असंल सुशांत सिटी निवासी वार्ड 10 के पूर्व पार्षद अजीत सिंह सचदेवा के घर में चोरी हो गई है। नौकरानी और उसकी दो बेटियों ने अलमारी के लॉकर से सोने के गहने चुरा लिए। सूत्रों के मुताबिक करीब 6 लाख के करीब 14 तोले गहने चोरी हुए हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर नौकरानी और उसकी दोनों बेटियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 381 और 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है। जानकारी मुताबिक सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में असंल सुशांत सिटी निवासी अजीत सिंह सचदेवा ने बताया कि उसने अपने घर की अलमारी में सोने के आभूषण रखे थे, जिसमें 2 गले के सोने के हार, 3 अंगूठियां, 2 जोड़ी बालियां, 2 जोड़ी टॉपस आदि थे।
शिकायत में नौकरानी मां व बेटियों पर ही चोरी करने का शक
अजीत ने बताया कि सभी आभूषणों का वजन करीब 15 तोले था, जिनकी कीमत करीब 6 लाख रुपए है। 11 अक्टूबर को उसने अलमारी के लॉकर चैक किए तो देखा कि उसमें से आभूषण गायब थे। उसने घर की अन्य सभी जगहों पर आभूषण तलाशे, मगर कहीं नहीं मिले। अजीत के अनुसार, इसके बाद उसने घर में काम करने वाली नौकरानी कमलेश और उनकी दो बेटियों खुशबू और रोशनी से पूछताछ की। पूछताछ में उनकी बातों में काफी झोल नजर आया तो उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी। शिकायत में नौकरानी मां व बेटियों पर ही चोरी करने का शक जाहिर किया है।
अजीत ने बताया कि तीनों महिलाएं उसके घर में पिछले करीब 2 साल से काम कर रही थीं। एहतियात के तौर पर घर पर कभी कैश व आभूषण नहीं रखे थे। मगर, करवा चौथ के त्यौहार को देखते हुए बैंक के लॉकर से आभूषण निकलवा कर घर लाए थे, जिनका पता नौकरानियों को लगा और उन्होंने चुरा लिए।