आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। हनुमान जन्मोत्सव समिति की सत्संग मंडली की संयोजिका सीमा अग्रवाल ने पानीपत के सभी मंदिर की महिला मंडलियों को हनुमान जन्मोत्सव रथ यात्रा में आने के लिए उत्साहित किया और बताया कि इस बार हनुमान जन्मोत्सव पहले से भी ज्यादा धूमधाम से और हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इस संदर्भ में एक मीटिंग रविवार को डॉ अर्चना गुप्ता के कार्यालय पर रखी गई, जिसमें उन्होंने कहा कि हर एक महिला जाती पाती के भेदभाव को मिटाकर अपने साथ ज्यादा से ज्यादा मेंबर को नगर यात्रा में लेकर आएं, ताकि उनको हनुमान जी की होने वाली नगर यात्रा का पुण्य मिल सके।
मीटिंग में लगभग 60 महिलाएं मौजूद रही
मीटिंग में हनुमान जन्मोत्सव नगरिया के संस्थापक विकास गोयल ने बताया कि इस नगर यात्रा की शुरुआत किस तरह से हुई थी। मीटिंग में लगभग 60 महिलाएं मौजूद रही। महिलाओं ने पिछले साल की नगर यात्रा में होने वाली अपनी भागीदारी को बताया और अपने को भाग्यशाली बताया कुछ महिलाओं ने बताया कि इस नगर यात्रा में डांडिया भी करना चाहती हैं, स्पीकर माइक पर अपने भजन गाना चाहती हैं। अपनी भागीदारी हनुमान जन्मोत्सव वाले दिन हनुमान चालीसा के 21 पाठ करके देना चाहती हैं। बैठक में मौजूद महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर ओम चौधरी, रानू, सीमा, प्रेम, रंजना, प्रीति, अलका, मीना, नीना, पूजा, अनीता, सत्य देवी, शशि सेठी, शशि ओबरॉय, तरुणा मेहंदीरत्ता, शील नंदवानी, राज सिंगला, किरण, सुषमा, कमलेश आदि मौजूद रही।
यह भी पढ़ें : मोटापे की सर्जरी से डायबिटीज के साथ लिवर रोगों में भी राहत
यह भी पढ़ें : अपने दांतों व मसूड़ों का ऐसे रखें ख्याल
यह भी पढ़ें : प्रत्येक व्यक्ति अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाए–एसएचओ