एमजेआर निशुल्क स्कूल में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई

0
241
Panipat News/Mahatma Jyotiba Phule's birth anniversary celebrated in MJR Free School
Panipat News/Mahatma Jyotiba Phule's birth anniversary celebrated in MJR Free School
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। महात्मा ज्योतिबा राव संस्थान द्वारा संचालित एमजेआर निशुल्क स्कूल में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के उपलक्ष्य में पुष्पांजलि अर्पित कर विद्यार्थियों द्वारा उन्हें याद किया गया। महात्मा ज्योतिबा फुले ने अपनी धर्मपत्नी को सर्वप्रथम शिक्षित किया तथा बाद में माता सावित्रीबाई फुले भारत की प्रथम महिला शिक्षिका बनी और उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी योगदान दिया। संस्थान के महाप्रबंधक कवर रविंद्र सैनी ने सभी विद्यार्थियों को महात्मा ज्योतिबा फुले एवं माता सावित्रीबाई फुले के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।