आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में पूरे जिले में 87वीं शिव जयंती महोत्सव के आयोजन किए जा रहे हैं। इसी श्रंखला में रविवार को जिला के गांव बराना के ठाकुर मंदिर में शिव जयंती महोत्सव का आयोजन श्रद्धा एवं धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भजन कीर्तन भक्ति से ओतप्रोत गीतों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि मोटिवेशनल ट्रेनर वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके माधुरी दीदी, भिलाई (छतीसगढ़) ने शिरकत की, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षा सब जोन इंचार्ज राजयोगिनी बीके सरला दीदी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नव निर्वाचित सरपंच सुरेश लांबरा उपस्थित रहे। बीके अनुराधा व बीके रीना ने बैज व गुलदस्तों से अतिथियों का स्वागत किया।
उपस्थित श्रद्धालुओं को योगाभ्यास करवाया
मुख्य वक्ता बीके माधुरी दीदी ने महाशिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि परमात्मा का अवतरण पाप और भ्रष्टाचार के नाश के लिए होता है। अभी संसार में पाप, अशांति बढ़ती जा रही है ऐसे समय पर भगवान अपने वायदे के अनुसार इस संसार में अवतरित हो चुके हैं। बीके माधुरी ने अपने संबोधन के दौरान कई प्रेरणादायक कहानियों और घटनाओं का जिक्र करते हुए परमात्मा के अवतरण के रहस्य को स्पष्ट किया और शिव पर बेर, जल, अक के फूल, बेलपत्र आदि क्यों चढ़ाया जाता है, इन मान्यताओं के पीछे क्या रहस्य है, ये सब स्पष्ट किया। इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं को योगाभ्यास भी करवाया।
राजयोगिनी सरला दीदी ने सरपंच को परमात्म स्मृति चिन्ह व प्रसाद भेंट किया
वहीं राजयोगिनी बीके सरला दीदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सबको महाशिवरात्रि पर्व की बधाई दी और कहा कि भगवान हमारा पिता है, सुख, शांति, प्रेम का सागर है। ऐसे पिता की हम संतान है तो उनके इन गुणों को हमे भी अपने जीवन में धारण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें सवेरे उठकर परमात्मा व प्रकृति को धन्यवाद करना चाहिए। बीके रीना बहन ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और सबको महाशिवरात्रि पर्व की बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में सरपंच सुरेश ने गांव में आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की और आगे भी इस तरह के आयोजन करते रहने को कहा साथ ही संस्था के सेवा कार्यों में है तरह से सहयोग करने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में बीके बलबीर और बीके ईश्वर ने सभी का धन्यवाद किया। राजयोगिनी सरला दीदी ने सरपंच को परमात्म स्मृति चिन्ह व प्रसाद भेंट किया।
अच्छे संकल्प धारण करने की प्रतिज्ञा की
तत्पश्चात प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सेवास्थान पर राजयोगिनी सरला दीदी, माधुरी दीदी सहित कार्यक्रम में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने परमात्मा शिव का ध्वज लहराया। सभी ने परमात्मा शिव के ध्वज के नीचे खड़े होकर अच्छे संकल्प धारण करने की प्रतिज्ञा की। कुमारी गौरांशी और छवि ने अपने स्वागत नृत्य और शिव महिमा नृत्य द्वारा सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में सबको प्रसाद वितरित किया गया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर बीके बलबीर, बीके ईश्वर, बीके मलखान, बीके शिवकुमार, बीके कृष्ण, बीके जयभगवान, अमरदीप, यशस्वी, कृष, चीनू, मयंक, जगदीश लांबरा, पूर्व जिला पार्षद मनजीत, कर्मवीर, रघबीर लांबरा, विशाल, पूर्व सरपंच संतोष, भूतपूर्व सरपंच कमलेश, रजनी, ऊषा, रूबी, बिमला, जयवती, लोकेश, मुनेश, कमलेश व अन्य गणमान्यों सहित काफी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।