गांव निंबरी में महर्षि रविदास मूर्ति स्थापना समारोह बड़ी धूमधाम से हवन यज्ञ के साथ मनाया

0
270
Panipat News/Maharishi Ravidas statue installation ceremony was celebrated with great fanfare with Havan Yajna in village Nimbri
Panipat News/Maharishi Ravidas statue installation ceremony was celebrated with great fanfare with Havan Yajna in village Nimbri

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत। पानीपत ग्रामीण हलके के गांव निंबरी में महर्षि रविदास मूर्ति स्थापना समारोह बड़ी धूमधाम से हवन यज्ञ के साथ मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि पानीपत ग्रामीण हलके के लोकप्रिय नेता व प्रसिद्ध उद्योगपति और वरिष्ठ समाजसेवी पार्षद विजय जैन रहे। आयोजकों ने मुख्य अतिथि का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर पार्षद विजय जैन ने कहा है कि संत शिरोमणि रविदास जी महाराज बहुत ही दयालु और सरल स्वभाव के थे। संत रविदास ने अपने दोहों, पदों के माध्यम से जातिगत भेदभाव को दूर कर सामाजिक एकता पर बल दिया और मानवतावादी मूल्यों की नींव रखी।

जन्म से कोई नीच नहीं होता

रविदास महाराज ने एक कविता के माध्यम से कहा था कि जन्म से कोई नीच नहीं होता। जो व्यक्ति गलत कार्य करता है, वही नीच होता है। जैन ने कहा है कि स्वामी रामानंदाचार्य वैष्णो भक्ति की धारा के महान संत थे। संत रविदास जी उन्हीं के ही शिष्य थे। उन्होंने समाज को छुआछूत से मुक्ति दिलाने का कार्य किया। इस अवसर पर गांव के सरपंच मनोज मलिक, जीतू राम, मेंबर पंचायत रवि दत्त, प्रताप, अंकित अग्रवाल, कश्मीरा सिंह, राजेंद्र बुधराम, महेंद्र, सावित्री देवी, कृष्णा, सुमन बाला, शक्ति, रामेश्वर दास, बुधराम, ओम प्रकाश, मनोज, पूनम बलदेव, राज अरोड़ा, हनुमान आदि लोग उपस्थित रहे।