आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। रामकथा का आज दूसरा दिन बड़ा ही पवित्र रहा। जिसका शुभारंभ आचार्य संजीव वेदालंकार ने किया। उल्लेखनीय है कि रामकथा का आयोजन महर्षि दयानंद संस्थान वेद मंदिर के प्रथम स्थापना के उपलक्ष्य में सावन भादों पार्क, राधाकृष्ण मन्दिर के सामने, आठ मरला में चल रही है। जिसमें प्रख्यात ओजस्विन संगीतमय रामकथा वाचक बहन अंजलि आर्या द्वारा सुन्दर भजन ओ३म् नाम के साबुन से जो मन का मैल छुड़ायेगा, निर्मल मन के दर्पण में वह प्रभु के दर्शन पाएगा। राम के चित्र के आगे धूप-दीप करने से जीवन नहीं संवर सकता।
राम विवाह के प्रसंग पर सभी भक्त झूम उठे
राम का चरित्र धारण करने से ही आपका मार्ग सुगम होगा। राम को धूप-दीप दिखाकर सारा दिन ठगी, चोरी की दुकान चलाने वाला कभी ईश्वर भक्त नहीं हो सकता। तू राम नाम भुला भरी जवानी में, आज के यजमान राजरानी-नंदकिशोर छाबड़ा का परिवार व आशु सेठ निकीताशा का परिवार रहे। राम विवाह के प्रसंग पर सभी भक्त झूम उठे। प्रधान सुरेश आहूजा ने सबका धन्यवाद किया। स्वागताध्यक्ष सुरेश गोयल रहे। यज्ञ की व्यवस्था प्रधाना सरिता आहूजा, मंत्राणि ज्योति ठकराल, बलजीता यादव, शशी अग्रवाल, पारुल संगीता आहूजा ने किया।
ये भी पढ़ें : पिछले 75 सालों के मुकाबले सबसे बेहतर बजट होगा साबित
ये भी पढ़ें :बच्चों को शाम की भूख मिटाने के लिए दें भाकरी पिज़्ज़ा, एकदम नई रेसिपी
ये भी पढ़ें :राजकीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल में बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित