पुनः 9 दिन की कथा हेतू अपनी तिथियां उपलब्ध करवाने का आग्रह किया

0
265
Panipat News/Maharishi Dayanand Sansthan Ved Mandir
Panipat News/Maharishi Dayanand Sansthan Ved Mandir
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। महर्षि दयानन्द संस्थान वेद मन्दिर के तत्वावधान में चली रामकथा के समापन उपरान्त सावन भादों पार्क का वातावरण राममय हो गया। सभी स्थानीय निवासियों ने इस सफलतापूर्वक निपुण हुए भक्तिमय कार्यक्रम की खूब प्रशंसा की और शुभकामनाएं दी। डेढ हजार लोगों ने ऋषिलंगर का स्वाद चखा। कई श्रद्धालु माता बहनों ने अंजलि बहन के साथ अपनी यादे साँझा की और फोटो खिचवाएं।

सफल और सात्विक जीवन के लिए बहुत आशीर्वाद एवं सम्मान दिया

आचार्य संजीव वेदालंकार ने उनका धन्यवाद करते हुए पुनः 9 दिन की कथा हेतू अपनी तिथियाँ उपलब्ध करवाने का आग्रह किया और सफल और सात्विक जीवन के लिए बहुत आशीर्वाद एवं सम्मान दिया। बहन अंजलि आर्या को प्रधान सुरेश आहूजा एवं प्रधाना सुरेश आहूजा ने दक्षिणा एवं पारितोषिक देकर विदा किया। अध्यक्ष कर्नल सतीश ओबरॉय व मंच संचालक धीरज कपूर ने सावन भादो॔ पार्क के सभी पदाधिकारियों, सफाई व्यवस्था के लिए सफाई कर्मचारियों, पानी की व्यवस्था हेतू सहयोग संस्था, लाईट की व्यवस्था हेतू प्रिंस लाईट, साउंड की व्यवस्था हेतू कपूर डीजे, टैन्ट सेवा हेतू भगवती टैन्ट, खाने के लिए हलवाई को सम्मानित किया।

ये भी पढ़ें : अडाणी को केंद्र सरकार की शह : कुलदीप शर्मा

ये भी पढ़ें : समाजसेवी संदीप मालड़ा को किया सम्मानित

ये भी पढ़ें : प्रधान डाकघर में 9 व 10 फरवरी को होगा अमृतपैक्स प्लस का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook