पानीपत। बुधवार को पचरंगा बाजार स्थित पूर्व यान घाटी स्वयंभू हनुमान मंदिर के प्रांगण में पंडित देव नारायण उपाध्याय (ज्योतिषाचार्य) के सानिध्य में नंदा परिवार ने रुद्राभिषेक किया। जिसमें आशीष नंदा ने अपनी धर्मपत्नी हिना नंदा के साथ मिलकर भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। वहीं मंदिर के पंडित देव नारायण उपाध्याय (ज्योतिषाचार्य) ने बताया कि पुराणों के मुताबिक शिव जी की आरधना करने से मानव को अपने कई जन्मों के पुण्य का फल प्राप्त होता है।
शिव और रूद्र एक दूसरे के पर्यायवाची शब्द
पंडित देव नारायण उपाध्याय (ज्योतिषाचार्य) की मानें तो जो लोग सावन में महादेव को जल्दी से प्रसन्न करना चाहते हैं उनके लिए रुद्रभिषेक सबसे अचूक उपाय है। बता दें कि शिव और रूद्र एक दूसरे के पर्यायवाची शब्द हैं, रूद्र शिव जी का प्रचंड रूप है। इनकी कृपा जिस पर हो जाए उसका साभी ग्रह बाधाओं और समस्याओं का नाश हो जाता है। इस मौके पर बृजनंदन मिश्रा और पंडित राजकुमार पाठक उपस्थित रहे।