पाइट में मेस्‍ट्रोज की धूम, छात्र-छात्राओं ने लाखों के इनाम जीते

0
530
Panipat News/Maestros boom in Piet
Panipat News/Maestros boom in Piet
  • आज दर्शन रावल की स्‍टार नाइट, दिल्‍ली की टीम ने ग्रुप डांस प्रतियोगिता जीती
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। चार्ली चैप्‍लीन का डांस। रैप पर नाचती ऑडियंस। वेस्‍टर्न धून पर करिश्‍माई नाच। भारतीय संस्‍कृति से ओतप्रोत गीत-संगीत। कुछ इसी तरह का समां यहां पाइट में देखने को मिला। वार्षिक उत्‍सव मेस्‍ट्रोज में देशभर के कॉलेजों से छात्र-छात्राओं की टीमों ने प्रतिभा से सभी का दिल जीत लिया। विजेताओं ने लाखों के इनाम भी जीते। शुक्रवार 24 फरवरी को स्‍टार नाइट का आयोजन होगा, जिसमें बॉलीवुड गायक दर्शन रावल अपने गीतों का जादू बिखेरेंगे।

प्रतियोगिताओं में हरियाणा के साथ दिल्‍ली के कॉलेजों की टीमों ने भाग लिया

पाइट के वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने बताया कि ग्रुप डांस, डयूएट डांस, सोलो डांस, नुक्‍कड़ नाटक, सोलो सिंगिंग, डयूएट सिंगिंग, रोडिज, कॉमेडी शो, फैशन शो, कविता पाठ, श्‍लोक उच्‍चारण, रैपअप, प्रोजेक्‍ट डिस्‍प्‍ले, आइडिया प्रजेंटेशन, स्‍पेल बी, रंगोली, क्रॉस वर्ड, ग्रुप डिस्‍कशन, शतरंज, मोनो एक्टिंग, ब्‍लॉग राइटिंग, नेल आर्ट जैसी प्रतियोगिताओं में हरियाणा के साथ दिल्‍ली के कॉलेजों की टीमों ने भाग लिया।

नकद पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया

एकेडमिक्‍स में यूनिवर्सिटी व कॉलेज स्‍तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्‍थान पर रहे छात्र-छात्राओं को सात लाख के नकद पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया। डीआइडी फेम सुपर मॉम ख्‍याति गुप्‍ता ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतिभागियों का उत्‍साह बढ़ाया। इस अवसर पर चेयरमैन हरिओम तायल, सचिव सुरेश तायल, बोर्ड सदस्‍य शुभम तायल, निदेशक डॉ.शक्ति कुमार, डीन डॉ.बीबी शर्मा ने विजेताओं को सम्‍मानित किया।

इन्‍होंने जीती प्रतियोगिता

ग्रुप डांस में दिल्‍ली रामजस कॉलेज ने पहला 31 हजार का इनाम जीता। स्‍टैंड अप कॉमेडी में एमएमयू मुलाना से पीयूष अरोड़ा, रैपअप में अमनपाल, श्‍लोकाच्‍चारण में गुरुनानक खालसा कॉलेज के केशव, सोलो डांस में एसआरएम से अनुज, नुक्‍कड़ नाटक में राजधानी कॉलेज डीयू की टीम जीती। डयूएट गीत में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से विनीत और अमन जीते। फेंस पेंटिंग में पाइट कॉलेज की रिया व वंदिता प्रथम रहीं। नेल आर्ट में अराध्‍या विजयी रहीं। फूडकार्निवाल में मान्‍या व रिया जीतीं। रंगोली में जसमती, नंदनी व सिमरन की टीम जीती। रोडिज में अब्‍दुल व गोविंदी सबसे आगे रहे। लॉ कॉलेज कुरुक्षेत्र की तमन्‍ना ने सोलो सिंगिंग में सभी का दिल जीता। शतरंज प्रतियोगिता में पाइट हुडा के संभव सेतिया ने पहला इनाम जीता।