मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री के सुपुत्र संदीप पटेल का पानीपत पहुँचने पर डॉ नवीन नैन भालसी ने किया ज़ोरदार स्वागत

0
185
Panipat News/Madhya Pradesh Agriculture Minister Kamal Patel Son Sandeep Patel welcomed on reaching Panipat
Panipat News/Madhya Pradesh Agriculture Minister Kamal Patel Son Sandeep Patel welcomed on reaching Panipat
आज समाज डिजिटल, पानीपत: 
पानीपत: सोमवार को अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के हरियाणा प्रतिनिधि डॉ नवीन नैन भालसी ने मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के सुपुत्र संदीप पटेल व परिवार का पानीपत पहुँचने पर ज़ोरदार स्वागत, अभिनंदन किया। इस संदीप पटेल ने बताया कि मध्यप्रदेश में किसानों को समृद्ध बनाने के लिए बहुत सी योजनाओं का पालन करके किसानों को मजबूत करने का काम किया है, इसी तर्ज पर आज डॉ नवीन नैन भालसी के साथ हरियाणा प्रांत के कई जिलों में किसानों से मिलकर मध्यप्रदेश में कृषि सम्बन्धी समस्याओं को दूर करने व कृषि जगत में सुधार हेतु किसानों को निमंत्रण भी दिया।

किसानों के लिए तो दिन-रात लगे रहते है संदीप पटेल

इस दौरान डॉ नवीन नैन भालसी ने बताया कि संदीप पटेल कृषि मंत्री के बेटे होने के नाते किसानों के लिए तो दिन-रात लगे रहते है,उसके साथ-साथ खेल महोत्सव भी करवाने का काम पिछले 7 वर्षों से कर रहे हैं। इस दौरान डॉ नवीन नैन भालसी ने बताया कि हरियाणा के सुपर स्टार भाई बिन्दर दनोदा ने भी समाज संगठित करने के लिए मूवी व संगीत कलाकार के माध्यम जोड़ने का काम करते रहते है। हाल ही में बिन्दर दनोदा ने हरियाणवी कल्चर को बढ़ावा देने के लिए अंगद हिन्दी थिएटर मूवी भी बनाई है। इस दौरान मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री के सुपुत्र संदीप पटेल व उनकी धर्मपत्नी सुमन, हरियाणवी सुपर स्टार बिन्दर दनोदा, चौधरी प्रेम सिंह भालसी, धीरज प्रधान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश, श्रीभगवान बाँगड़, विजय दनोदा, धर्मेन्द्र राजगढ़ आदि उपस्थित रहे।