आर्य कॉलेज की मधु व अमित का हुआ ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में चयन

0
266
Panipat News/Madhu and Amit of Arya College got selected in All India University
Panipat News/Madhu and Amit of Arya College got selected in All India University
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, कुरुक्षेत्र द्वारा 20 से 22 दिसम्बर तक इंटर कॉलेज वेटलिफ्टिंग टूर्नामेंट का आयोजन करवाया गया। जिसमें अलग-अलग स्टेट के खिलाड़ियों ने भाग लिया। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में आयोजित हुई महिला वेटलिफ्टिंग टूर्नामेंट में आर्य कॉलेज की छात्रा पूजा ने 45 किलो वजन उठाकर वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक और छात्रा मधु ने 71 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं पुरुष वेटलिफ्टिंग टूर्नामेंट आर्य कॉलेज के अंशु ने 55 किलो वजन उठाकर कास्य पदक, साहिल न 102 किलो वजन उठाकर रजत पदक व अमित ने 109 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया साथ ही कॉलेज का नाम भी रोशन किया।

सभी विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर उप प्राचार्य डॉ. नीरज ठाकुर ने सभी विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। साथ ही महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश सैनी, प्राध्यापिका मामनी सैनी, डॉ. राजेश टूर्ण व राजेद्र देशवाल सहित सभी को इस शानदार सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रा मधु व छात्र अमित का ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में चयन हुआ, जोकि बहुत गर्व की बात है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि इंटर कॉलेज टूर्नामेंट में वेटलिफ्टिंग की ऑवर ऑल ट्रॉफी आर्य कॉलेज के खिलाड़ियों ने जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने अपने बधाई संदेश मे कहा कि आर्य कॉलेज के विद्यार्थी ऐसी कई प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहते है और प्रतियोगिताओं को जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते रहते है व कॉलेज का नाम भी रोशन करते है। इस कॉलेज पर स्टाफ सदस्य सहित अन्य मौजूद रहे।