M D Public School के यश सरोहा ने नेशनल में जीता गोल्ड मेडल 

0
204
Panipat News/M D Public School
Panipat News/M D Public School
Aaj Samaj (आज समाज),M D Public School,पानीपत: एमडी डी पब्लिक स्कूल के तीसरी कक्षा के छात्र यश सरोहा ने देवास, मध्य प्रदेश में आयोजित की गई  नेशनल ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। विद्यालय पहुंचने पर यश सरोहा को स्कूल चेयर पर्सन व प्रिंसिपल कुसुम धीमान द्वारा सम्मानित किया गया व उसके परिवार को खूब-खूब बधाई दी गई। विद्यालय के अध्यापकों ने भी यश सरोहा व उसके परिवार को खूब बधाई दी। कोच मुकेश सरोहा की देखरेख में यश ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया उसकी इस उपलब्धि पर विद्यालय उस पर गर्व महसूस कर रहा है। अन्य विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कुसुम धीमान ने कहा कि सभी विद्यार्थियों को आत्मरक्षा के गुण अवश्य सीखने चाहिए व इस तरह की प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेते रहना चाहिए इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है।