आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। एमडी पब्लिक स्कूल की कक्षा सातवीं की छात्रा लक्की नरवाल ने कुरुक्षेत्र में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय खेलो हरियाणा प्रतियोगिता में पानीपत से कांस्य पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया। लक्की ने कोच मुकेश सरोहा की देखरेख में कांस्य पदक प्राप्त कर स्कूल को गौरवान्वित किया। एमडी पब्लिक स्कूल चेयर पर्सन कुसुम धीमान व संपूर्ण स्टाफ लक्की पर गर्व महसूस कर रहा है।
प्रतियोगिता में हिस्सा लेते रहने के लिए प्रोत्साहित किया
कुसुम धीमान ने कांस्य पदक जीतने पर लक्की व उसके परिवार को खूब-खूब बधाई दी तथा अन्य बच्चों को भी इस तरह की प्रतियोगिता में हिस्सा लेते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। लक्की को आत्मरक्षा के गुर सिखाने में सहयोग देने के लिए लक्की के परिवार की भी कुसुम धीमान द्वारा अत्यंत सराहना की गई। विद्यालय प्रार्थना सभा में लक्की को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के अन्य बच्चों द्वारा तालियां बजाकर उसका का उत्साहवर्धन किया गया।
ये भी पढ़ें :पहली धुंध का कहर, नेशनल हाईवे-44 आपस में भिड़े करीब 30 वाहन
ये भी पढ़ें :हर रोज बूथो पर हो रही हैं 15 बैठकें : शिक्षा मंत्री
ये भी पढ़ें :मजदूर संघ के बैनर तले सैकड़ों की तादाद में महिला और पुरुष पहुंचे मुख्यमंत्री आवास पर