एमडी पब्लिक स्कूल की लकी नरवाल ने जीता कांस्य पदक

0
466
Panipat News/Lucky Narwal of MD Public School won bronze medal
Panipat News/Lucky Narwal of MD Public School won bronze medal
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। वार्ड -9 स्थित स्थानीय एमडी पब्लिक स्कूल में कक्षा सातवीं की छात्रा लकी नरवाल ने नेशनल ग्रैबलिंग चैंपियनशिप कंपटीशन में कांस्य पदक प्राप्त कर स्कूल को गौरवान्वित किया। उसकी इस उपलब्धि पर स्कूल चेयर पर्सन कुसुम धीमान द्वारा लकी को व उसके माता-पिता को बधाई दी गई व अन्य विद्यार्थियों को यह संदेश दिया गया कि उन्हें भी इस तरह की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना चाहिए तथा आत्म रक्षा के लिए आत्मनिर्भर बनना चाहिए। लकी की इस उपलब्धि पर पूरे स्कूल को उस पर गर्व है। स्कूल के अन्य अध्यापकों व विद्यार्थियों द्वारा भी लकी को बहुत-बहुत बधाई दी गई।

ये भी पढ़ें: महेंद्रगढ़ स्कूल में बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook