पानीपत में प्रेमी जोड़े ने नहर में कूदकर दे दी जान

0
310
Panipat News/lover couple committed suicide in panipat
Panipat News/lover couple committed suicide in panipat
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जिले के एक गांव की 14 वर्षीय छात्रा को बीती 17 फरवरी को करनाल के एक गांव का लड़का शादी की नीयत से भगा ले गया था। इस मामले में पुलिस ने दूसरे दिन नहर किनारे से बाइक और दोनों की चप्पलें बरामद की थी।
नहर में दोनों के डूबे होने की आशंका पर गोताखोरों की टीम लगातार तलाश कर रही थी। जिनके शव बुधवार को बरामद हो गए। दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवा गया। लड़के का अंतिम संस्कार कर दिया गया है, जबकि छात्रा के शव का आज अंतिम संस्कार होगा। जानकारी मुताबिक 17 फरवरी को सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में पिता ने बताया कि वह रिफाइनरी में प्राइवेट नौकरी करता है। उसकी 14 वर्षीय बेटी स्कूल में पढ़ती है।

आरोपी शादी की नीयत से बहला-फुसला कर ले गए

शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे उसकी पत्नी की कॉल आई, जिसने कहा कि वह जल्दी घर आ जाएं। पिता तुरंत काम से घर लौटा। वहां पहुंचने के बाद पत्नी ने बताया कि स्कूल से मास्टर अशोक घर आए थे, जिन्होंने बताया कि आपकी बेटी स्कूल से जरूरी काम का बोल कर घर लिए गई थी। इसके बाद वह दोबारा स्कूल नहीं पहुंची है। परिजनों ने बेटी की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। जिस दौरान उन्हें पता लगा कि करनाल के गांव कुताना का रहने वाला प्रिंस एक बाइक पर सवार होकर गांव में आया था। यहां उसके साथ एक महिला भी सवार थी। आरोपी उसे गांव के स्टेडियम के पास से बाइक पर बैठा ले गए। पिता का कहना है कि आरोपी उसे शादी की नीयत से बहला-फुसला कर ले गए हैं।