पानीपत। पानीपत थर्मल पावर स्टेशन की यूनिट नम्बर 8 जो कि लगातार 122 दिन से चल रही थी। कल रात जनरेटर ट्रांसफार्मर के एयर फैन ट्रिप होने के बाद पहले कंट्रोल रूम में सिगनल जाते रहे और उसके बाद 5 घंटे लगातार अलार्म बजने पर उसकी तरफ ध्यान नहीं दिया गया। जिसकी वजह से यूनिट नम्बर 8 जो कि अपने पहले 93 दिनों के रिकॉर्ड को तोड़कर अपने नए कीर्तिमान बनाने की तरफ अग्रसर थी। वो देर रात करीबन 3 बजे ट्रीप हो गई। जिसके कारण विभाग को करोड़ों का नुकसान हुआ है।
बहुत बड़े स्तर पर जान-माल का नुकसान हो सकता था
मैनेजमेंट लीपापोती करने में लगी हुई है एचएसईबी वर्कर यूनियन हैड आफिस भिवानी के यूनिट प्रधान रणधीर कैथलिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि समय रहते अगर ध्यान दिया होता तो यूनिट को ट्रीप होने से बचाने के साथ साथ विभाग को भी करोड़ों के नुकसान से बचाया जा सकता था। यूनिट प्रधान आगे बताया कि पहले भी यूनिट नम्बर 8 मैनेजमेंट की लापरवाही के कारण आग लग चुकी है। इस बड़ी लापरवाही में अगर यूनिट ट्रीप ना होती तो बड़ा हादसा होने के साथ साथ बहुत बड़े स्तर पर जान-माल का नुकसान हो सकता था। यूनिट नम्बर 6 भी दिन में 11 बजे ट्यूब पंक्चर हो के कारण ट्रीप हो गई थी।