आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पानीपत ग्रामीण हलके के लोकप्रिय नेता और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पार्षद विजय जैन ने ज्योति कॉलोनी हरिनगर गोपाल कॉलोनी परशुराम कॉलोनी सेक्टर 7 और देशराज कॉलोनी में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंच करके शोभा बढ़ाई और भगवान विश्वकर्मा की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई। विजय जैन का कॉलोनी वासियों ने पगड़ी पहनाकर और फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने बरसत रोड ज्योति कॉलोनी में एवी मोटर्स का भी रिबन काटकर के उद्घाटन किया। भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
सुई से लेकर के भगवान विश्वकर्मा ने जहाज तक का निर्माण किया
इस अवसर पर बोलते हुए विजय जैन ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा एक महान शिल्पकार थे। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा निर्माण एवं सृजन के देवता थे। मान्यताओं के अनुसार सोने की लंका का निर्माण भी उन्होंने अपने कर कमलों द्वारा ही किया। सुई से लेकर के भगवान विश्वकर्मा ने जहाज तक का निर्माण किया। इसलिए आज संपूर्ण विश्व में उनकी पूजा-अर्चना होती है। इस अवसर पर एवी मोटर बरसत रोड के संस्थापक दयानंद कश्यप, अश्वनी कश्यप, जेपी शर्मा, पूर्व सरपंच जय सिंह सैनी, विजय शर्मा, बनारसी शर्मा, मास्टर मोहन लाल शर्मा, नरेश मेहता, करण शर्मा, नारायण दत्त फौजी, रमेश डांगी, जगदीश डोलिया, बलदेव अरोड़ा हनुमान आदि लोग उपस्थित रहे।