Lord Parshuram’s Birthday on 21 May : पहरावर धाम की जमीन को लेकर मुख्यमंत्री पर बरसे : जयहिंद

0
290
Panipat News/Lord Parshuram's Birthday on 21 May
Panipat News/Lord Parshuram's Birthday on 21 May
  • जयहिंद ने दिया पीले चावल से 21 मई का ललकारा न्यौता
Aaj Samaj (आज समाज),Lord Parshuram’s Birthday on 21 May, पानीपत : नवीन जयहिंद गर्मी या मौसम की परवाह किए बैगर सड़कों पर निकल चुके है और जब से सरकार ने 23 अप्रैल को पहरावर में होने वाले भगवान परशुराम जन्मोत्सव में नगर निगम व कोर्ट के नाम पर बाधा खड़ी की है, उसके बाद से नवीन जयहिंद ने सरकार के खिलाफ अलग ही मोर्चा खोल दिया है। नवीन जयहिंद भगवान परशुराम का जन्मोत्सव 21 मई को पहरावर की उसी धरती पर मनाने की तैयारी कर रहे है। इसी को लेकर रविवार को नवीन जयहिन्द पानीपत में नारैना, गड्डी सिकंदरपुर व डिंडवाड़ी गांव इसके बाद उत्तर प्रदेश के सहरंगपुर और शामली में ललकारा का न्यौता देने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की व सभी गांव वासियों का धन्यवाद करते है जो सम्मान दिया साथ ही आने वाली 21 मई 2023 रविवार को पहरावर पहुंचने का चूल्हा न्योता और कहा 21 मई रविवार को उसी पहरावर की जमीन पर भगवान परशुराम की अदालत भी लगेगी और जन्मोत्सव भी मनाया जाएगा। नवीन जयहिंद ने कहा कि पहले 23 अप्रैल को होने वाले भगवान परशुराम जन्मोत्सव में हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश होने वाली थी, वहीं अब 21 मई को 2 हेलीकॉप्टरों से परशुराम भक्तों पर फूलों की बारिश करवाई जाएगी।