ऐतिहासिक होगा करनाल में आयोजित भगवान परशुराम महाकुंभ : सांसद कार्तिकेय शर्मा
भगवान परशुराम महाकुंभ के लिए न्यौता देने पानीपत पहुंचे राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। 11 दिसंबर को करनाल में होने जा रहे भगवान परशुराम महाकुंभ को लेकर केवल ब्राह्मण समाज में नहीं, बल्कि दूसरे समाजों में भी उत्साह बना हुआ है और इस महाकुंभ में लाखों की संख्या में भगवान परशुराम के भक्त पहुंचेंगे। ये विचार राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कही। सांसद कार्तिकेय शर्मा सोमवार को पानीपत में ब्राह्मण समाज को महाकुंभ का न्यौता देने पहुंचे थे।
जनता के हकों की लड़ाई लड़ते रहेंगे
पहले पानीपत के सिवाह गांव पहुंचने पर उनका ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। यहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि ना तो वो एक नेता के तौर पर ना ही एक सांसद के तौर पर सबके बीच आएं है, बल्कि एक भाई और बेटे ही हैसियत से सबके बीच पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि जिस सोच के साथ, जिस सेवा भाव के साथ विनोद शर्मा जी ने आमजन के लिए, उनके हकों के लिए लड़ाई लड़ी है और जन हित के कार्य किए हैं, तो वो भी उनके ही बेटे है उनके पद चिन्हों पर चल जनता के हकों की लड़ाई लड़ते रहेंगे। समाज सेवा करते रहेंगे।
ये मौका है अपनी मांगों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने रखने का
उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज ने भी चाहे आजादी की लड़ाई हो या देश की तरक्की व उन्नति में सहयोग हो हमेशा योगदान दिया है। उन्होंने खेद भी जताया कि पिछले कुछ समय से ब्राह्मण समाज थोड़ा पीछे रह गया है। समाज के हकों व मांगों के लिए वो हमेशा उनके साथ खड़े थे और हमेशा खड़े रहेंगे। उन्होंने सबसे अपील की कि करनाल के सेक्टर 12 हुडा ग्राउंड में सुबह 10 बजे भगवान परशुराम महाकुंभ का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे और ये मौका है अपनी मांगों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने रखने का।
ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस भव्य आयोजन में पहुंचे
उसके बाद सांसद शर्मा रेस्ट हाउस पहुंचे और वहां भी उन्होंने युवाओं, बुजुर्गों महिलाओं का आह्वान कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस भव्य आयोजन में पहुंचे। समाज में एकता दिखाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा की वहां हम एक सक्षम और सशक्त रूप से अपनी बात, मांगे रख सकते है। मुख्यमंत्री 36 बिरादरी को साथ लेकर चलने वाले हैं, मांगे रखी जाएंगी। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ ब्राह्मण समाज का आयोजन नहीं है, इसमें सभी समाज के लोग बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे और ये आयोजन ऐतिहासिक होगा।