Lord Parshuram Jayanti : नारा गांव में ब्राह्मण समाज ने 36 बिरादरी के साथ धूमधाम से मनाई भगवान परशुराम जयंती
Panipat News/Lord Parshuram Jayanti
Aaj Samaj (आज समाज),Lord Parshuram Jayanti,पानीपत : जिले के गांव नारा में ब्राह्मण समाज ने 36 बिरादरी के साथ मिलकर भगवान परशुराम जयंती मनाई। ब्राह्मण समाज के लोगों ने हवन यज्ञ किया और भगवान परशुराम की प्रतिमा को फूल मालाएं पहनाकर पूजा अर्चना की। हवन यज्ञ में 36 बिरादरी के लोगों ने आहुति डालकर देश व समाज में सुख शांति की कामना की। वहीं भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में ग्रामीणों ने भंडारे का आयोजन भी किया, जिसमें 36 बिरादरी के लोगों ने एक साथ बैठकर भोजन कर एकता का सन्देश दिया।
मिलजुल कर कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे
इस मौके पर नारा ग्राम पंचायत वार्ड 10 से पंच सचिन शर्मा ने कहा कि भगवान सबके होते हैं। इसमें जाति, धर्म को बीच में नहीं लाना चाहिए। इसलिए भगवान परशुराम की जयंती में सब लोगों ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया और आगे भी इसी तरह मिलजुल कर कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे। वहीं कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी भी देखने को मिली। जहां महिलाओं ने धार्मिक भजन गाकर कीर्तन किया और वातावरण में फैली नकारात्मक शक्ति को खत्म करने का काम किया। इस मौके पर बलवान शर्मा, पाले राम शर्मा, रामकुमार शर्मा, मास्टर रामकरण शर्मा, सुभाष शर्मा, श्यामि शर्मा, रामदिया शर्मा, संदीप शर्मा, इंदर शर्मा, सिया राम शर्मा, रामफल शर्मा, मास्टर इंद्र धीमान, समेत युवा टीम और समस्त ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे।