Aaj Samaj (आज समाज),Lord Parshuram Jayanti, पानीपत : जलालपुर प्रथम गांव के भगवान परशुराम मंदिर में दूसरी मूर्ति स्थापना दिवस व भगवान परशुराम जयंती मनाई गई। इस दौरान विश्व शान्ति के लिए हवन यज्ञ कर भंडारे का आयोजन किया गया। ग्रामीणों सहित आस-पास के गांवों से हजारों ग्रामीणों ने भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। हरियाणवी प्रसिद्ध लोक गायक रणबीर बड़वासनिया द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला परिषद चेयरमैन ज्योति शर्मा के पति प्रदीप बिहौली व ब्लॉक समिति चेयरमैन दीपा फोर के पति सुनील फोर और यमुना सुधार समिति के प्रदेशाध्यक्ष अधिवक्ता रत्नसिहं रावल ने बतौर मुख्यातिथि शिरक्त की। मुख्य अतिथियों ने भगवान परशुराम मंदिर में पुष्प अर्पित किए।
- जलालपुर प्रथम गांव के भगवान परशुराम मंदिर में भगवान परशुराम जयंती पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन
भगवान परशुराम विष्णु भगवान के छठे अवतार
आयोजन कमेटी की और से मुख्यातिथियों का फूलमाला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इस दौरान रतन सिंह रावल ने कहा कि भगवान परशुराम विष्णु भगवान के छठे अवतार है, जिन्होने हमेशा अन्याय के विरुद्ध लडाई लडी और अन्याय करने वालों का विनाश किया। रावल ने कहा कि भगवान और महापुरुष किसी विशेष जाति के नही होते है बल्कि सभी जातियों के होते है। इसलिए हम सबको मिलकर आपसी प्यार प्रेम के साथ भगवान का नाम लेना चाहिए। इस मौके पर शिव मंदिर कमेटी प्रधान नरेश शर्मा, राजू शर्मा ढोढपुर, रमेश शर्मा, भाजपा नेता रणजीत शर्मा, अधिवक्ता सुनील शर्मा, मुकेश शर्मा, भानाराम शर्मा, रामधन शर्मा, सोनू शर्मा, बल्ला नम्बरदार,अधिवक्ता सतीश शर्मा, कालू, विकास,सेानू, विनोद आदि अनेक मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : Wrestlers WFI Update: पहलवानों के समर्थन में आज जंतर-मंतर पर खाप महापंचायत, देशभर से पहुंच रही खापें
यह भी पढ़ें : Western Disturbances Impact: एक सप्ताह में 3 पश्चिमी विक्षोभ, 20 साल में यह दुर्लभ घटना