भगवान किसी एक विशेष समुदाय के नहीं होते : रतन शर्मा

0
216
Panipat News/Lord Parshuram Birth Anniversary
Panipat News/Lord Parshuram Birth Anniversary
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत : भगवान परशुराम जन्मोत्सव गांव पहरावर में मनाए जाने को लेकर ब्राह्मण सभा के जिला प्रधान रतन शर्मा ने अपनी टीम के साथ गांव बापौली के गांवों का दौरा कर ग्रामीणों को न्यौता दिया। वहीं ग्रामीणों ने भी उन्हें आश्वासन दिया की वह अपने साधनों से कार्यक्रम में पहुंचेंगे। रतन शर्मा ने आज गांव मिर्जापुर, गोयला कलां, गोयला खुर्द,गोयला खेड़ा, संजौली,मतरौली व शिमला गुजरान पहुंचकर ग्रामीणों को 23 अप्रैल को रोहतक के गांव पहरावर में मनाए जा रहे भगवान परशुराम जन्मोत्सव में शामिल होने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि भगवान किसी एक विशेष समुदाय के नहीं होते। इसलिए 36 बिरादरी के लोगों को भगवान परशुराम जन्मोत्सव में भाग लेना चाहिए। ग्रामीणों ने रतन शर्मा को विश्वास दिलाया की वह भारी संख्या में कार्यक्रम में पहुंचेंगे। इस अवसर पर जयदेव कौशिक,सोनू शर्मा, बापौली ब्लाक के प्रधान एडवोकेट सुनील मिर्जापुर व संदीप कौशिक आदि मौजूद रहे।