Aaj Samaj (आज समाज), Loot At gun Point From Biscuit Agency Operator, पानीपत : पानीपत, गोहाना रोड पर गत दिसम्बर माह में बिस्किट एजेंसी संचालक से 2.75 लाख रुपए लूट की वारदात में शामिल आरोपी जींद के गांव इत्तल कला निवासी रविंद्र पुत्र बलवान को सीआईए टू की टीम मंगलवार को जींद जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि उक्त मामले आरोपी जींद के गांव रामराय निवासी जतिन उर्फ डेविड व पम्मी की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने साथी आरोपी रविंद्र निवासी इत्तल कला जीन्द, कृष्ण निवासी भावड़, कमल निवासी उत्तराखंड हाल किरायेदार किशनपुरा व सोनू निवासी सौदापुर के साथ मिलकर लूट की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। गहनता से पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा जा चुका है।
अपहरण व गाड़ी लूट के एक मामले में जींद जेल में बंद था
इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि लूट की उक्त वारदात में शामिल आरोपी रविंद्र निवासी इत्तल कला जिला जीन्द में दर्ज अपहरण व गाड़ी लूट के एक मामले में जीन्द जेल में बंद था। सीआईए टू की टीम मंगलवार को आरोपी रविंद्र को जीन्द जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। पुलिस पूछताछ में आरोपी रविंद्र ने उक्त मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने दोनों साथी आरोपियों सहित कृष्ण निवासी भावड़, कमल निवासी उत्तराखंड हाल किरायेदार किशनपुरा व सोनू निवासी सौदापुर के साथ मिलकर लूट की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी ने बताया उसने अपने हिस्से में आए लूट के पैसों को खाने पीने में खर्च कर दिया। गहनता से पूछताछ करने के बाद पुलिस टीम ने मंगलवार को आरोपी रविंद्र को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। वारदात में शामिल फरार चल रहे अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बैग में 2.75 लाख रुपए कैश था
इंस्पेक्टर वीरेंद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रविंद्र ने पूछताछ में बताया कि वारदात शामिल इनका साथी आरोपी कमल पानीपत में बिस्किट एजेंसी संचालक जयकरण निवासी छिछड़ाना के पास emas168 माल डिलीवरी की गाड़ी पर ड्राइवर के रूप में काम करता था। उसको जानकारी थी कि जयकरण सायं के समय घर जाता है तो सेल के सारे पैसे बैग में साथ लेकर जाता है। सभी आरोपियों ने लूट की योजना बनाकर 6 दिसम्बर की सायं पीछा कर गोहाना रोड पर गुप्ता फैक्ट्री के नजदीक जयकरण की बाइक को अपनी बाइक से टक्कर मारकर गिरा दिया और गन प्वाइंट पर पैसो से भरा बैग व मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए थे। बैग में 2.75 लाख रुपए कैश था। एजेंसी संचालक जयकरण निवासी छिछड़ाना की शिकायत पर थाना माडल टाउन में मुकदमा दर्ज है। थाना माडल टाउन में जयकरण पुत्र बीरबल निवासी छिछड़ाना की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान व धरकपड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे
यह भी पढ़ें : NIA Raids In Haryana: गैंगस्टरों से लिंक के आरोप में हरियाणा में इन पर शिकंजा
यह भी पढ़ें : Myanmar में ‘मोचा’ ने लीलीं 81 जिंदगियां, बढ़ सकती है मृतक संख्या, 100 से ज्यादा लोग लापता