आईबी पीजी कॉलेज में लोहड़ी का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास से मनाया

0
302
Panipat News/Lohri festival celebrated with great enthusiasm in IB PG College
Panipat News/Lohri festival celebrated with great enthusiasm in IB PG College
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। स्थानीय आईबी पीजी कॉलेज में एनसीसी व एनएसएस इकाई के द्वारा लोहड़ी का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस कार्यक्रम में पहले  प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग एवं प्रबंधक समिति के सदस्य श्री परमवीर धींगरा ने लोहड़ी की अग्नि को प्रज्वलित करके प्रारंभ किया। लोहड़ी पंजाबी और हरियाणवी लोग बहुत उल्लास से मनाते हैं, लोहड़ी उत्तर भारत का एक प्रसिद्ध त्योहार है। यह मकर संक्रान्ति के एक दिन पहले मनाया जाता है। मकर संक्रान्ति की पूर्व संध्या पर इस त्यौहार का उल्लास रहता है।

पंजाबी नृत्य, गाने एवं लोहरी के महत्व पर विचार प्रस्तुत किए गए

रात्रि में खुले स्थान में परिवार और आस-पड़ोस के लोग मिलकर आग के किनारे घेरा बना कर बैठते हैं। इस समय रेवड़ी, मूंगफली, लावा आदि खाए जाते हैं। लोहड़ी के  कार्यक्रम का सारा आयोजन प्रो. निशा एवं प्रो. मनीत कौर की देखरेख में किया गया, इस मौके पर छात्र- छात्राओं द्वारा पंजाबी नृत्य, गाने एवं लोहरी के महत्व पर विचार प्रस्तुत किए गए। इसके उपरांत सभी को मूंगफली और रेवड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक समिति के सदस्य युधिष्ठिर मिगलानी एवं रमेश नागपाल, प्राध्यापकगण डॉ. शशि प्रभा, डॉ. सुनित शर्मा, डॉ. विक्रम कुमार, डॉ. जोगेश, प्रो. ईरा गर्ग एवं अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे।