आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित गीता विद्या मंदिर स्कूल के प्रांगण में कुआलाकब्स के नन्हें विद्यार्थियों का 100 डेज का शिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कुआलाकब्स शिक्षण एक ऐसा माध्यम है जिससे विद्यार्थियों का उनके अभिभावकों के समक्ष ओपन एग्जाम लिया जाता है, जिसमें विद्यार्थी बड़े-बड़े वाक्यों को बिना किसी संकोच के निडर होकर बोलते हैं। इस ओपन एग्जाम में विद्यार्थियों से उनके शिक्षण प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसका उत्तर वह आत्मविश्वास के साथ देते हैं। जिन प्रश्नों के उत्तर दूसरे स्कूल के बच्चे देने में हिचकिचाते हैं उन्हीं प्रश्नों के उत्तर कुआलाकब्स स्कूल के बच्चे आसानी से देते हैं।
इंग्लिश व हिंदी के बड़े-बड़े वाक्य को बड़ी आसानी से बोल कर सभी को अचंभित कर दिया
कार्यक्रम का शुभारंभ कुआलाकब्स के विद्यार्थियों के द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत कर किया गया। कक्षा प्रथम के विद्यार्थियों यशस्वी, निशिका, काव्या, भविष्या, भव्य, यक्षिता, जपलिन, भूमिका, हनी ने स्वागत गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध किया। इसके उपरांत ब्लूमिंग प्री नर्सरी के विद्यार्थियों रायना, विराज, रिशु, रितिक, शाहिद, हार्दिक, दिया, आरोही, सिद्धार्थ, पीहू, रिद्धि, मन्नत, विद्यार्थियों ने गायत्री मंत्र तथा स्लाइड के इंग्लिश व हिंदी के बड़े-बड़े वाक्य को बड़ी आसानी से बोल कर सभी को अचंभित कर दिया।
हंड्रेड डेज गीत तथा वेलकम सोंग्स का मिलकर उच्चारण किया
बडिंग नर्सरी के विद्यार्थियों सानवी, अनस, भव्य, गर्वित, सुल्तान, नित्या, गार्गी, अर्शी, आराध्या, इशिका, आलिया, गौरी, शुभम मिशिका, गुनीशा, अनन्या, प्रीत, वृत्ति ने हिंदी व इंग्लिश की राइम्ज़ को गाकर सभी की शाबाशी बटोरी एक्सीडिंग केजी के विद्यार्थी दिव्यांशी, मयंक, जसिका, भाविक, वीर, जिगर जीत, उदित, नीरव, हरगुन, माहिरा, नोमित, भावना, सिमर, सानिया, यासिर, दक्ष, अनिका, यश ने हंड्रेड डेज गीत तथा वेलकम सोंग्स का मिलकर उच्चारण किया।
मॉय फैमिली पर अपने विचार प्रस्तुत किए
इस अवसर पर विद्यार्थियों की माताएं रितु, रोजी, प्रेरणा, वंदना, मनप्रीत, जसमीत ने अपने अनुभव बताते हुए बताया कि कुआलाकब्स शिक्षण का एक ऐसा माध्यम है, जिसमें विद्यार्थियों को 10 थीम के द्वारा शिक्षण दिया जाता है, ताकि विद्यार्थी 6 कौशलों में अच्छी तरह से पारंगत होते है। एक्सीडिंग के छात्रों जेनिफर, मन्नत, मुदित, गौरी, गौरिक्षा, हरगुन, भव्या, नित्या, जपनूर, कियांश ने बटरफ्लाई, हनी बी, कैट, रेन, पैरेट, पीकॉक, फिश, मॉय टीचर तथा मॉय फैमिली पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
विद्यार्थी खेल-खेल में ही नई नई चीजें सीखते हैं
अभिभावक गण ऋतु ने बताया कि विद्यार्थी खेल-खेल में ही नई नई चीजें सीखते हैं और उन्हें शिक्षण का अतिरिक्त भार भी महसूस नहीं होती। इस अवसर पर चेयरमैन एसपी बंसल, गीता बंसल, अंकुश बंसल, मानवी बंसल व नेहा बंसल मौजूद रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या नम्रता खेर ने आए हुए सभी अतिथि गणों का धन्यवाद किया।