(Panipat News) पानीपत। पाईट संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनएफएल पानीपत में ‘जूनियर स्पोर्ट्स डे” मनाया गया । जिसमें सब बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभागिता की। सभी ने बच्चों का तालियों के साथ उत्साहवर्धन किया । बच्चों ने योग क्रियाओं का प्रदर्शन किया। नन्हे मुन्हों द्वारा नृत्य, दौड़ प्रतियोगिता एवं अनेक मनोरंजक गतिविधियों के द्वारा सबको मंत्र मुग्ध किया। बच्चों की खेल प्रतिभा तथा टीम भावना का प्रदर्शन देखने को मिला। बच्चों के खेल तो थे ही साथ ही साथ बच्चों के दादा-दादी नाना- नानी एवं माता-पिता ने भी दौड़ में हिस्सा लिया और मजेदार बात यह थी कि मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य श्री सुरेश तायल सर ने भी इस दौड़ में हिस्सा लिया और पद्क हासिल किया।
मैनेजमेंट कमेटी के सभी सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे और हरि ओम तायल सर ने खेलों का शुभारंभ किया। चेयरमैन सुरेश तायल, सेक्रेटरी राकेश तायल, मेम्बर एस एम सी शुभम तायल ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। स्कूल के प्रधानाचार्या रेखा बजाज ने एक प्रेरणादायक भाषण में शारीरिक फिटनेस के महत्व को उजागर किया और इसके साथ ही कार्यक्रम की समाप्ति की। पाइट परिवार सभी अभिभावकों का दिल से धन्यवाद करते हुए सभी अभिभावकों को आगे आने वाले कार्यक्रमों के लिए आमंत्रित करता है।
Panipat News : डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया क्रिसमस का त्योहार