खरखौदा। रोहतक मार्ग स्थित भरत सिंह वाटिका में भाजपा नेता पवन खरखौदा के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात सुनी गई। पवन खरखौदा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में देश के युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए अपने विचार व्यक्त किए हैं । देश के विकास को बढ़ावा देने के लिए किसानों, औद्योगिक क्षेत्र, रोजगार ,शिक्षा, महिलाओं की सुरक्षा व अन्य कार्यक्रमों के बारे में बताया गया है। निश्चित तौर पर देश का भविष्य सुरक्षित रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश की जनता से किया गया प्रत्येक वायदा पूरा करके दिखाया गया है। इसीलिए देश की जनता का विश्वास नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार के प्रति बढ़ा है। आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता द्वारा भाजपा की जीत सुनिश्चित होगी। इस मौके पर जिला परिषद चेयरपर्सन मोनिका दहिया, ब्लॉक अध्यक्ष सत्येंद्र दहिया, पूरा ब्लॉक अध्यक्ष राजवीर दहिया व सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।